top of page

Search this Website

Search this Site for pages, blog posts, articles, resources, images & BK centres (new).

500 results found with an empty search

  • आज की मुरली 5 Nov 2018 BK murli today in Hindi

    Brahma Kumaris murli today Hindi Aaj ki Gyan Murli Madhuban 05-11-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति मधुबन "मीठे बच्चे - एवरहेल्दी-एवरवेल्दी बनने के लिए तुम अभी डायरेक्ट अपना तन-मन-धन इन्श्योर करो, इस समय ही यह बेहद का इन्श्योरेन्स होता है'' प्रश्नः- आपस में एक-दूसरे को कौन-सी स्मृति दिलाते उन्नति को पाना है? उत्तर:- एक-दूसरे को स्मृति दिलाओ कि अब नाटक पूरा हुआ, वापस घर चलना है। अनेक बार यह पार्ट बजाया, 84 जन्म पूरे किये, अब शरीर रूपी वस्त्र उतार घर चलेंगे। यही है तुम रूहानी सोशल वर्कर की सेवा। तुम रूहानी सोशल वर्कर सबको यही सन्देश देते रहो कि देह सहित देह के सब सम्बन्धों को भूल बाप और घर को याद करो। गीत:- छोड़ भी दे आकाश सिंहासन........ ओम् शान्ति। जहाँ गीता की पाठशालायें होती हैं वहाँ अक्सर करके यह गीत गाते हैं। गीता सुनाने वाले पहले यह श्लोक गाते हैं। यह जानते तो नहीं हैं कि किसको बुलाते हैं। इस समय धर्म ग्लानि है। पहले है प्रार्थना फिर वह रेसपान्स करते हैं आओ, फिर से आकर गीता ज्ञान सुनाओ क्योंकि पाप बहुत बढ़ गये हैं। वह फिर रेसपान्स करते हैं कि हाँ, जबकि भारत के लोग पाप आत्मा दु:खी बन जाते हैं, धर्म ग्लानि हो पड़ती है तब मैं आता हूँ। स्वरूप बदलना पड़ता है जरूर मनुष्य तन में ही आयेंगे। रूप तो सब आत्मायें बदलती हैं। तुम आत्मायें असुल निराकारी हो फिर यहाँ आकर साकारी बनती हो। मनुष्य कहलाती हो। अभी मनुष्य पापात्मा, पतित हैं तो मुझे भी अपना रूप रचना पड़े। जैसे तुम निराकार से साकारी बने हो, मुझे भी बनना पड़े। इस पतित दुनिया में तो श्रीकृष्ण आ न सके। वह तो है स्वर्ग का मालिक। समझते हैं श्रीकृष्ण ने गीता सुनाई परन्तु कृष्ण तो पतित दुनिया में हो न सके। उनका नाम, रूप, देश, काल, एक्ट सब बिल्कुल अलग है। यह बाप बतलाते हैं। कृष्ण को तो अपने मात-पिता हैं, उसने माँ के गर्भ से अपना रूप रचा। मैं तो गर्भ में नहीं जाता। मुझे रथ तो जरूर चाहिए। मैं इनके बहुत जन्मों के अन्त के जन्म में प्रवेश करता हूँ। पहला नम्बर तो है श्रीकृष्ण। इनके बहुत जन्मों के अन्त का जन्म हुआ 84वाँ जन्म। तो मैं इसमें ही आता हूँ। यह अपने जन्मों को नहीं जानते हैं। श्रीकृष्ण तो ऐसे नहीं कहते कि मैं अपने जन्मों को नहीं जानता हूँ। भगवान् कहते हैं जिसमें मैंने प्रवेश किया है, वह अपने जन्मों को नहीं जानता। मैं जानता हूँ, कृष्ण तो राजधानी का मालिक है। सतयुग में है सूर्यवंशी राज्य, विष्णुपुरी। विष्णु कहा जाता है लक्ष्मी-नारायण को। कहाँ भी भाषण होता है तो यह रिकार्ड काफी है क्योंकि यह तो भारतवासी खुद गाते हैं। जब धर्म प्राय: लोप हो जाए तब तो फिर से गीता सुनाऊं। वही धर्म फिर से स्थापन करना है। उस धर्म के कोई मनुष्य ही नहीं हैं तो फिर गीता का ज्ञान कहाँ से निकला? बाप समझाते हैं - सतयुग-त्रेता में कोई शास्त्र आदि होते नहीं। यह सब है भक्ति मार्ग की सामग्री, इन द्वारा मेरे साथ कोई मिल नहीं सकते। मुझे तो आना पड़ता है, आकर सबको सद्गति देता हूँ वाया गति। सबको वापिस जाना पड़ता है। गति में जाकर फिर स्वर्ग में आना है। मुक्ति में जाकर फिर जीवनमुक्ति में आना है। बाप कहते हैं एक सेकेण्ड में जीवनमुक्ति मिल सकती है। गाया हुआ है गृहस्थ व्यवहार में रहते एक सेकेण्ड में जीवनमुक्ति अर्थात् दु:ख रहित। सन्यासी तो जीवनमुक्त बना न सकें। वह तो जीवनमुक्ति को मानते ही नहीं। इन सन्यासियों का धर्म सतयुग में तो होता ही नहीं है। सन्यास धर्म तो बाद में होता है। इस्लामी, बौद्धी आदि यह सब सतयुग में नहीं आयेंगे। अभी और सब धर्म हैं बाकी देवता धर्म है नहीं। वे सब और धर्मों में चले गये हैं। अपने धर्म का पता नहीं है। कोई भी अपने को देवता धर्म का मानते ही नहीं। जयहिन्द कहते हैं - वह तो बाप है नहीं। भारत की जय, भारत की खय (हार) कब होती है - यह थोड़ेही कोई जानते हैं। भारत की जय तब होती है जब राज्य-भाग्य मिलता है, जब पुरानी दुनिया का विनाश होता है। खय करता है रावण। जय करते हैं राम। ‘जय भारत' कहेंगे। ‘जय हिन्द' नहीं। अक्षर बदल दिया है। गीता के अक्षर अच्छे-अच्छे हैं। ऊंच ते ऊंच है भगवान्, कहते हैं मेरा कोई मात-पिता नहीं है। मुझे अपना रूप आपेही बनाना पड़ता है। मैं इनमें प्रवेश करता हूँ। कृष्ण को माता ने जन्म दिया। मैं तो क्रियेटर हूँ। ड्रामा अनुसार यह भक्तिमार्ग के लिए सब शास्त्र आदि बने हुए हैं। यह गीता, भागवत आदि सब देवता धर्म पर ही बनाये हुए हैं। जबकि बाप ने देवी-देवता धर्म की स्थापना की है, वह पास्ट हो गया फिर फ्युचर होगा। आदि-मध्य-अन्त को, पास्ट प्रेजन्ट और फ्युचर कहते हैं। इसमें आदि-मध्य-अन्त का अर्थ अलग है। जो पास्ट हो गया वही फिर प्रेजन्ट होता है। जो पास्ट की कहानी सुनाते हैं वह फ्युचर में रिपीट होगी। मनुष्य इन बातों को नहीं जानते। जो पास्ट होता है, उनकी कहानी बाबा प्रेजन्ट में सुनाते हैं फिर फ्युचर में रिपीट होगी। बड़ी समझने की बातें हैं, बड़ी रिफाइन बुद्धि चाहिए। कहाँ भी तुमको बुलाते हैं तो भाषण बच्चों को करना है। सन शोज़ फादर। बच्चे बतायेंगे हमारा फादर कौन है। फादर तो जरूर चाहिए, नहीं तो वर्सा कैसे लेंगे। तुम तो बहुत ऊंचे से ऊंचे हो परन्तु इन बड़े आदमियों को भी मान देना पड़ता है। तुम्हें सबको बाप का परिचय देना है। सब गॉड फादर को पुकारते हैं, प्रार्थना करते हैं - हे गॉड फादर आओ लेकिन वह है कौन। तुम्हें शिवबाबा की भी महिमा करनी है, श्रीकृष्ण की भी महिमा करनी है और भारत की भी महिमा करनी है। भारत शिवालय, हेविन था। 5 हजार वर्ष पहले देवी-देवताओं का राज्य था, वह किसने स्थापन किया? जरूर ऊंच ते ऊंच भगवान् ने। ऊंच ते ऊंच निराकार परमपिता परमात्मा शिवाए नम: हुआ। शिव जयन्ती भारतवासी मनाते हैं परन्तु शिव कब पधारे थे, यह किसको पता नहीं है। जरूर हेविन से पहले संगम पर आया होगा। कहते हैं कल्प-कल्प के संगमयुगे-युगे आता हूँ, हर एक युग में नहीं। अगर हर एक युग कहो तो भी 4 अवतार होने चाहिए। उन्होंने तो कितने अवतार दिखाये हैं। ऊंचे से ऊंचा एक बाप है जो ही हेविन रचते हैं। भारत ही हेविन था, वाइसलेस था फिर तुम यह प्रश्न उठा नहीं सकते हो कि बच्चे कैसे पैदा होते हैं। वह तो जो रस्म-रिवाज होगी वह चलेगी। तुम क्यों फिक्र करते हो। पहले तुम बाप को तो जानो। वहाँ आत्मा का ज्ञान रहता है। हम आत्मा एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हैं। रोने की बात नहीं। कभी अकाले मृत्यु नहीं होती है। खुशी से शरीर छोड़ देते हैं। तो बाप ने समझाया है मैं कैसे रूप बदलकर आता हूँ। कृष्ण के लिए नहीं कहेंगे। वह तो गर्भ से जन्म लेते हैं। ब्रह्मा, विष्णु, शंकर है सूक्ष्मवतनवासी। प्रजापिता तो जरूर यहाँ चाहिए, हम उनकी सन्तान हैं। वह निराकार बाप अविनाशी है, हम आत्मायें भी अविनाशी हैं। परन्तु हमको पुनर्जन्म में जरूर आना है। यह ड्रामा बना हुआ है। कहते हैं फिर से आकर गीता का ज्ञान सुनाओ, तो जरूर सब चक्र में आयेंगे, जो होकर गये हैं। बाप भी होकर गये हैं फिर आये हुए हैं। कहते हैं फिर से आकर गीता सुनाता हूँ। बुलाते हैं पतित-पावन आओ तो जरूर पतित दुनिया है। सब पतित हैं तब तो पाप धोने के लिए गंगा स्नान करने जाते हैं। स्वर्ग में यह भारत ही था, भारत है ऊंच अविनाशी खण्ड सबका तीर्थ स्थान। सब मनुष्य-मात्र पतित हैं। सबको जीवनमुक्ति देने वाला वह बाप है। जरूर जो इतनी बड़ी सर्विस करते हैं, उनकी महिमा गानी चाहिए। अविनाशी बाप का बर्थप्लेस है भारत। वही सबको पावन बनाने वाला है। बाप अपने बर्थ प्लेस को छोड़ और कहाँ जा न सके। तो बाप बैठ समझाते हैं मैं कैसे रूप रचता हूँ। सारा मदार धारणा पर है। धारणा पर ही तुम बच्चों का मर्तबा है। सबकी मुरली एक जैसी हो नहीं सकती। भल काठ की मुरली सब बजायें तो भी एक जैसी नहीं बजा सकते। हर एक की एक्ट का पार्ट अलग है। इतनी छोटी-सी आत्मा में कितना भारी पार्ट है। परमात्मा भी कहते हैं हम पार्टधारी हैं। जब धर्म ग्लानी होती है तब मैं आता हूँ। भक्ति मार्ग में भी मैं देता हूँ। ईश्वर अर्थ दान-पुण्य करते हैं तो ईश्वर ही उनका फल देते हैं। सब अपने को इन्श्योर करते हैं। जानते हैं इसका फल दूसरे जन्म में मिलेगा। तुम इन्श्योर करते हो 21 जन्मों के लिए। वह है हद का इन्श्योरेन्स, इन्डायरेक्ट और यह है बेहद का इन्श्योरेन्स, डायरेक्ट। तुम तन-मन-धन से अपने को इन्श्योर करते हो फिर अथाह धन पायेंगे। एवर-हेल्दी, वेल्दी बनेंगे। तुम डायरेक्ट इन्श्योर कर रहे हो। मनुष्य ईश्वर अर्थ दान करते हैं, समझते हैं ईश्वर देगा। वह कैसे दिलाते हैं यह थोड़ेही समझते हैं। मनुष्य समझते हैं जो कुछ मिलता है ईश्वर देता है। ईश्वर ने बच्चा दिया, अच्छा, देते हैं तो फिर लेंगे भी जरूर। तुम सबको मरना जरूर है। साथ कुछ भी तो नहीं जायेगा। यह शरीर भी खत्म होना है इसलिए अब जो इन्श्योर करना है वह करो फिर 21 जन्म इन्श्योर हो जायेंगे। ऐसे नहीं कि इन्श्योर कर और सर्विस कुछ भी न करो, यहाँ ही खाते रहो। सर्विस तो करनी है ना। तुम्हारा खर्चा भी तो चलता है ना। इन्श्योर कर और खाते ही रहते तो मिलेगा कुछ नहीं। मिले तब जब सर्विस करो तो ऊंच पद भी पायेंगे। जितना जो जास्ती सर्विस करते हैं, उतना जास्ती मिलता है। थोड़ी सर्विस तो थोड़ा मिलेगा। गवर्मेन्ट के सोशल वर्कर भी नम्बरवार होते हैं। उनके बड़े-बड़े हेड्स होते हैं। अनेक प्रकार के सोशल वर्कर्स हैं। वह हैं जिस्मानी, तुम्हारी है रूहानी सर्विस। हर एक को तुम यात्री बनाते हो। यह है बाप के पास जाने की रूहानी यात्रा। बाप कहते हैं देह सहित देह के सब सम्बन्धों को और गुरू गोसाई आदि को भी छोड़ो। मामेकम् याद करो। परमपिता परमात्मा निराकार है, साकार रूप धारण कर समझाते हैं। कहते हैं मैं लोन लेता हूँ, प्रकृति का आधार लेता हूँ। तुम भी नंगे आये थे, अब फिर सबको वापिस जाना है। सब धर्म वालों को कहते हैं, मौत सामने खड़ा है। यादव, कौरव खलास हो जायेंगे। बाकी पाण्डव फिर आकर राज्य करेंगे। यह गीता एपीसोड रिपीट हो रहा है। पुरानी दुनिया का विनाश होना है, 84 जन्म लेते-लेते अब यह ओल्ड हो गया है। 84 जन्म पूरे हुए, नाटक पूरा हुआ। अब वापिस जाना है, शरीर छोड़ घर जाते हैं। एक-दो को यही स्मृति दिलाते हैं - अभी वापिस जाना है। अनेक बार यह पार्ट बजाया है 84 जन्मों का। यह नाटक अनादि बना हुआ है, जो-जो जिस धर्म वाले हैं, उनको अपने सेक्शन में जाना है। जो देवी-देवता धर्म प्राय:लोप हो गया है, उनके लिए सैपलिंग लग रही है। जो फूल होंगे वह आ जायेंगे। अच्छे-अच्छे फूल आते हैं फिर माया का तूफान लगने से गिर पड़ते हैं फिर ज्ञान की संजीवनी बूटी मिलने से उठ पड़ते हैं। बाप भी कहते हैं तुम शास्त्र पढ़ते आये हो। बरोबर इनके गुरू आदि भी थे। बाप कहते हैं गुरूओं सहित सबकी सद्गति करने वाला एक ही है। एक सेकेण्ड में मुक्ति-जीवनमुक्ति। राजा-रानी तो प्रवृत्ति मार्ग हो गया। वाइसलेस प्रवृत्ति मार्ग था। अब सम्पूर्ण विशश हैं। वहाँ रावण का राज्य होता नहीं। रावण का राज्य आधाकल्प से शुरू होता है, भारतवासी ही रावण से हार खाते हैं। बाकी और सब धर्म वाले अपने-अपने समय पर सतो, रजो, तमो से पास होते हैं। पहले सुख फिर दु:ख में आते हैं। मुक्ति के बाद जीवनमुक्ति है ही। इस समय सब तमोप्रधान जड़जड़ीभूत हैं, हर आत्मा एक शरीर छोड़ फिर दूसरा नया शरीर लेती है। बाप कहते हैं मैं जन्म-मरण में नहीं आता हूँ। मेरा कोई बाप हो नहीं सकता। और सबको तो बाप हैं। कृष्ण का भी जन्म माँ के गर्भ से होता है। यही ब्रह्मा जब राज्य लेंगे तब गर्भ से जन्म लेंगे। इनको ही ओल्ड से न्यु बनना है। 84 जन्मों का ओल्ड है। मुश्किल कोई को यथार्थ बुद्धि में बैठता है और नशा चढ़ता है। यह कस्तुरी नॉलेज है खुशबूदार। अच्छा! मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) रूहानी सोशल वर्कर बन सबको रूहानी यात्रा सिखानी है। अपने देवी-देवता धर्म की सैपलिंग लगानी है। 2) अपनी रिफाइन बुद्धि से बाप का शो करना है। पहले स्वयं में धारणा कर फिर दूसरों को सुनाना है। वरदान:- सबको अमर ज्ञान दे अकाले मृत्यु के भय से छुड़ाने वाले शक्तिशाली सेवाधारी भव दुनिया में आजकल अकाले मृत्यु का ही डर है। डर से खा भी रहे हैं, चल भी रहे हैं, सो भी रहे हैं। ऐसी आत्माओं को खुशी की बात सुनाकर भय से छुड़ाओ। उन्हें खुशखबरी सुनाओ कि हम आपको 21 जन्मों के लिए अकाले मृत्यु से बचा सकते हैं। हर आत्मा को अमर ज्ञान दे अमर बनाओ जिससे वे जन्म-जन्म के लिए अकाले मृत्यु से बच जाएं। ऐसे अपने शान्ति और सुख के वायब्रेशन से लोगों को सुख-चैन की अनुभूति कराने वाले शक्तिशाली सेवाधारी बनो। स्लोगन:- याद और सेवा का बैलेन्स रखने से ही सर्व की दुआयें मिलती हैं। #brahmakumaris #Hindi #bkmurlitoday

  • What is Soul Consciousness?, a Spiritual Guide

    Soul consciousness is derived from experiencing the self as the soul, having understood its definition. I am a point of incorporeal conscious light. The innate original qualities of soul (me) are purity, peace, love, power and bliss to the fullest extent. Recognizing that the self, practicing to be like this, using these qualities in pour practical life, will evoke the experience of being a divine soul. Using the mind to envision the self as light, immortal and ultra-subtle enables the self to experience itself. Soul can only be experienced. Silence and introspection is BEST to guide you in this path. It is said: ''Silence can heal everything.'' If someone sits in silence and remember the original virtues of the self, then he will definitely take the right decision in life. Silence makes our thought clear. When we are in the state of awareness that “I am a Soul and not this physical body”, then our powers are unlimited, as the soul is not limited to anything. In other words, the person thinks, feels, acts, responses, etc with the awareness that he (soul is referred) is the master of the body. When in soul-consciousness, the original qualities of a soul (peace, purity, love, bliss) naturally emerge. We soul is not dependent on external (physical) things for peace and happiness. They are our inner nature. Vices are reason of experiencing sorrow or peaceless-ness. Thus it is now a message of God and it is time to awaken. We all are brothers, son of one incorporeal God. Your Approach • Consider yourself to be a soul and focus your mind on the Source, the Supreme Power, the Higher intelligence, God. • Go within, stay within and experience your inner self. Be with yourself. Know yourself. This is step 1 of Self transformation. • Sitting in the consciousness of the soul, you gradually become silent. That is, the mind quietens down. Being still means just being …….not doing Your Effort Soul Consciousness means to come to terms with all aspects of the self. The effort of soul consciousness is to become neutral in the face of all the good and bad that arise within the soul, and focus on your original eternal condition of purity, peace, power, love and bliss. Soul Consciousness means to become still and melt the effect of negativity, the weight that presses down upon the mind as a dark shadow of ill feelings. Spiritual depletion occurs when the soul has acted against itself repeatedly. Your Awareness • In soul consciousness you remember the Supreme. You view your priorities and interactions with others through the lens of the awareness of God. • Your mind’s eye does not rush to people, places and things, assignments, failures or successes. Your inner eye sees the soul in front of me. • Your soul is a light and empowered. You are aware. • Soul Consciousness makes your intuition sharp and accurate. The right things happen fortuitously with the right people. Everything has meaning and signals your forward movement. It verifies your steps. --- Useful Links --- World of Peace: https://www.brahma-kumaris.com/satyug-world-of-peace Who am I (Soul): https://www.brahma-kumaris.com/who-am-i-the-soul 7 Virtues of Soul: https://www.brahma-kumaris.com/7-virtues-of-soul Accha namaste 00

  • 9 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma kumaris murli today in English -09/08/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, the Father has come into the gathering of the iron age. This is a huge gathering. In this gathering you moths sacrifice yourselves to the Flame and become pure. Question: What is the reason why, even now, the efforts of some children are as slow as an ant? Answer: Some children have the habit of sulking. They sulk with the Father and stop studying. Then, Maya catches hold of them by their nose or ears. This is why there is no progress in their effort; it remains at the pace of an ant. You children should have an interest in becoming a murlidhar (one who relates the murli). You have to listen to it and relate it to others. You have to show the results. The children who miss the murli and have no value for this study can never become fortunate. Song: The Flame has ignited in the gathering of the moths. Om ShantiThe Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva, is also called the Flame. Many names have been given to Him, and so people have thereby become confused. Souls too are images of light. You are now becoming constantly ignited lights. The Flame has come into this huge gathering. This gathering is very large. Some come and belong to the Father. They belong to the Father and sacrifice themselves while alive. Once you renounce body consciousness you are dead to the world and the world is dead for you. Who are you? Souls. When souls leave their bodies, it is as though the whole world is dead for them. The Father now tells you: Consider yourself to be souls. We belong to the Father. You have to end the awareness of the body. When people die, they forget everything including their bodies. If they have left their bodies, all their connections are broken. Connections only exist while having a body. You remain bodiless even while in a body, because your connection is now with the Father. The Father has also adopted a body in order to teach you Raja Yoga. He has come into the gathering. Among you, a few understand this fully, some partially, and some don’t understand anything at all. The Father says: I have come into this creation. Only human beings will understand these things. The people of Bharat do know about the birthday of Shiva. Shiva is the Supreme Father, the Supreme Soul, the Father of all souls. He definitely comes because there are also temples to Shiva. Many temples have been built to Him. Just as there was only one Christ, and countless physical images of him have been created as memorial to him, so those are temples to the Supreme Father, the Supreme Soul, the One called the Purifier. This is now the gathering of the impure world and there will then be the gathering of the pure world. He does not come into the pure world. The gathering in the pure world will be a very small and happy one. This is why there is no need for Him to come there. He has to come into a large gathering. He is called the Purifier. This is the impure world and then there is also the pure world. There would surely be fewer people in that new world. You children do true service, numberwise, according to the effort you make. The proof of true service also becomes apparent. So the Father has come into the gathering. He is the Purifier of the impure. It is said: “Charity begins at home.” Bharat is the eternal birthplace of the eternal Father. People have forgotten when Shiv Baba came. He is called the Purifier and He enters an impure body. His praise is so great: Salutations to Shiva. Your praise is also limitless. How does He establish heaven, the heaven that is given limitless praise? Only you children know this and you are making effort to go to such a Paradise. However, your efforts seem to be very cold and at the pace of an ant. Maya continues to catch hold of some by their nose and some by their ears. She doesn’t leave anyone alone. You do realise that you should remember Shiv Baba constantly, just as a wife remembers her husband. This Baba is the Husband of all husbands. So, how much you should remember such a Baba! How much you should praise such a Baba! People sing so much praise of Shiv Baba in songs etc: Your praise is limitless. Why is so much praise sung of Him? There must be a reason for this. You know that the Father alone is the one who makes Bharat into heaven. He makes Bharat so elevated. Ravan then makes it degraded. The Father comes and makes you happy. He makes hell into heaven. No one knows that Father. The whole world is impure. Although there is happiness etc. in the Ashoka Hotel (hotel without sorrow), all of that is temporary. This kingdom is like a mirage. The happiness here is not even worth a penny. There is nothing but sorrow. In the golden age, the king, queen and subjects all remain very happy. Now they are all very unhappy. People take so many bribes. People commit so many sins. Bharat was the community of deities. You now know that the praise of Bharat was very great. People also sing praise of God. They remember Him but they do not know Him. Oh! but since you speak of God, you should know His full name. His name is Shiva. All the praise belongs to Him. People do not know His name, form, land or time. They say that He doesn’t have a name or form. They say that the Supreme Father, the Supreme Soul, lives in the supreme abode. They even speak of His name, form and land, but, because of being body conscious, they do not remember Him. Even if they do remember Him, it is without any understanding. They sing: You are the Mother and Father. You can explain that they have physical mothers and fathers. So, which Mother and Father are they referring to in that song? Only you understand how the Father creates the world, how He creates the mouth-born children and how He gives them their fortune of the kingdom. Only you know this; no one else knows it, but you are also numberwise in this. You understand that Shiv Baba comes and teaches you through the body of Brahma. There is such great praise of Shiv Baba alone. He teaches us Raja Yoga through Brahma and makes us into the masters of heaven. It is surely Saraswati and Brahma who will first become Lakshmi and Narayan. The World Mother and the World Father are sitting here; it is they who will become the masters of the world. There are also kumars and kumaris with them. This Dilwala Temple has been built so beautifully. Those temples etc. were built earlier. We are now able to compare ourselves with them because those temples are our complete memorials. You should definitely keep the song ‘Salutations to Shiva’. You should keep two to four first-class songs. This Baba tells you his experience: Although my heart wants to eat in remembrance of Baba, I forget. That One says: I am beyond experiencing anything. It doesn’t occur to Him whether something is good or bad. The Father says: I only come in order to make you children pure from impure because Ravan has conquered you. You now have to gain victory over him again. Ravan makes you like shells and bankrupts you. Bharat is now bankrupt and I am now making you solvent. It is the intellects of human beings that become insolvent. So this song: “Salutations to Shiva” is very good. His praise is number one. There is also the praise of Bharat. Bharat was wonderful . They also sing: Bharat was heaven and there were palaces of gold and diamonds there. So where did they go? How did Maya enter you? In the golden age, the religion and the actions of the deities were elevated. Maya, who inspires you to do corrupt things, doesn’t exist there. You will reap your reward there for the effort you make here. There is no question there of anything causing you sorrow and there is no need to commit sin. Here, people commit so many sins for the sake of money. There, you have a great deal of wealth. It is an unlimited kingdom. It is sung that Bharat was the land of divine kings. When there was the land of divine kings, the religion of the deities was elevated. The Father has come and is creating the elevated deity religion. You understand that you are becoming elevated and that you mustn’t do anything sinful. There should be fear of committing sin. Maya catches hold of very good children by the nose and makes them commit sin. You know that the Father has now come into this gathering and that He creates the mouth-born children and makes them elevated. He definitely has to take a body on loan. He says: I enter an ordinary body. This one doesn’t know his own births, and so I tell him. I have given him the name Brahma. I only enter Brahma, because I have to carry out establishment through Brahma. It is not that I enter a Buddhist, a Muslim or a Sikh. The Father says: I have to enter the body of the one who was the sun-dynasty Shri Narayan at the beginning and I make him that again. He does not know his own births. This is the path of knowledge. It is the Father who gives this knowledge. Then there will be no trace or mention of the path of devotion. It is said: The path of knowledge and the path of devotion. For half a cycle there is devotional activity and for half a cycle there is the activity of knowledge. It is also fixed in the drama for everyone to become impure. Very good secrets are being revealed to you children. It is remembered that God comes and takes the devotees back with Him. They remember the Supreme Father, the Supreme Soul: Baba, come and free us from the chains of Maya! Liberate us! He liberates all your friends and relatives. There, you souls will have divine mothers and fathers. You will become deities. All of you souls will also become pure. You souls are now impure and are becoming pure again. On the path of devotion there are all sorts of images of those who have no occupation. It is as though they worship dolls. I am neither a male doll nor a female doll. I am incorporeal anyway. Human beings are male and female dolls; I do not become that. I am known as the incorporeal One. You male and female dolls are very unhappy now. When you were in Paradise, you were very happy. The praise of that happiness is limitless, but some children repeatedly forget this and start sulking. Many of the Brahmins also sulk. By sulking, they abandon their inheritance. Ah! but you have to claim your inheritance from the Father. This study is that of the imperishable jewels of knowledge. Baba has explained very clearly. If you cannot go to a centre, you can at least ask for the murlis to be sent to you and read them. There is no harm in that. However, you have to make effort to do service and give the proof of it. If there is no proof of service, what would be achieved by sending you murlis? Murlis are studied for knowledge to be imbibed. If you listen to it through one ear and let it out of the other, what can be done? Some do not even remember Baba. When anyone commits a sin, the intellect becomes locked. The Father doesn’t do anything. The Father simply explains: You have to become very sweet. You must not cause sorrow for anyone. At the end, you children will become very sweet, like the Father. However, you have to make effort. Ask your heart: Do I trouble anyone? Is anyone upset with me? Those outside will become very upset. You, the decoration of the Brahmin clan, definitely have to listen to the murli every day. If you do not listen to the murli, how would you imbibe it? If you do not listen to the murli you are considered to be unfortunate. You should never stop listening to the murli. Brahmin teachers also receive Shiv Baba’s murli, and so you have to stay in connection with them. You can receive the murli directly, but you also have to make others similar to yourself and give the proof of that. Continue to remember the Father and continue to remind others of the Father. Give your news to the Father so that He knows. Otherwise, how could it be known that you’re doing the Father’s service? Proof of service is definitely needed. You need to have an interest in becoming a murlidhar. The tape recorders also become murlidhars; they are able to relate the murli accurately. You cannot do that. So, what should you do? In order to benefit others, you could give them a tape recording machine. If many people listen to the tape recorder, the one who gave it will receive a lot of fruit. However, only those who understand the significance of this will buy one and give it to them. You can claim a royal status by listening to the murli. Would you become the masters of heaven by listening to the lectures of others? You would not be able to become deities from ordinary human beings. By your giving this first-class donation, many can receive benefit for 21 births. To purchase a tape recorder and donate it or to purchase a building and donate it is very good service. It is the children who would sit and do service. The building would remain yours, but you would receive the fruit of its use. In return for that, you will receive huge palaces there. The time will come when you children will be offered many buildings and people will continually bow down at your feet. What would we do with those buildings then? We simply want to do service. Why should we accept a building and then have to spend money on it? This Businessman is clever. He is such a sensible Businessman. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, the lucky stars of knowledge,love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada.The spiritual Father says Namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. While remaining in the body, break your connections with everyone and make effort to become bodiless. Make your intellect forget everything of the world. 2. Make effort and give the proof of your service. Listen to the murli and also study it so that you can imbibe it. You mustn’t allow it to go in one ear and out of the other. Blessing: May you go fast in service and claim a first number with the speciality of being a humble instrument and thereby become an embodiment of success. While moving forward in service, if you are aware of the speciality of being a humble instrument, you will then become an embodiment of success. Just as you are clever in running around for service, in the same way, become clever in these two specialities and you will go fast in service and come first by doing this. Do service while staying within the line of the codes of conduct of Brahmin life and considering yourself to be a spiritual server and you will become an embodiment of success. You will not have to labour. Slogan: Those who constantly imbibe jewels of knowledge with their intellects are true holy swans. #Murli #brahmakumari #bkmurlitoday #english

  • आज की मुरली 18 Nov 2018 BK murli in Hindi

    Brahma Kumaris murli today in Hindi Aaj ki Gyan Murli madhuban 18-11-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 04-04-84 मधुबन संगमयुग की श्रेष्ठ वेला, श्रेष्ठ तकदीर की तस्वीर बनाने की वेला आज बापदादा हरेक ब्राह्मण श्रेष्ठ आत्मा के श्रेष्ठ जीवन के जन्म की वेला, तकदीर की रेखा देख रहे थे। जन्म की वेला सभी बच्चों की श्रेष्ठ हैं क्योंकि अभी युग ही पुरुषोत्तम श्रेष्ठ है। श्रेष्ठ संगमयुग पर अर्थात् श्रेष्ठ वेला में सभी का श्रेष्ठ ब्राह्मण जन्म हुआ। जन्म, वेला सभी की श्रेष्ठ है। तकदीर की रेखा, तकदीर भी सभी ब्राह्मणों की श्रेष्ठ है क्योंकि श्रेष्ठ बाप के शिव वंशी ब्रह्माकुमार वा कुमारी हैं। तो श्रेष्ठ बाप, श्रेष्ठ जन्म, श्रेष्ठ वर्सा, श्रेष्ठ परिवार, श्रेष्ठ खजाने - यह तकदीर की लकीर जन्म से सभी की श्रेष्ठ है। वेला भी श्रेष्ठ और प्राप्ति के कारण तकदीर की लकीर भी श्रेष्ठ है। यह तकदीर सभी बच्चों को एक बाप द्वारा एक जैसी प्राप्त है, इसमें अन्तर नहीं है। फिर भी एक जैसी तकदीर प्राप्त होते भी नम्बरवार क्यों? बाप एक, जन्म एक, वर्सा एक, परिवार एक, वेला भी एक संगमयुग, फिर नम्बर क्यों? सर्व प्राप्ति अर्थात् तकदीर सभी को बेहद की मिली है। अन्तर क्या हुआ? बेहद की तकदीर को जीवन के कर्म की तस्वीर में लाना इसमें यथाशक्ति होने के कारण अन्तर पड़ जाता है। ब्राह्मण जीवन अर्थात् तकदीर को तस्वीर में लाना, जीवन में लाना। हर कर्म में लाना, हर संकल्प से, बोल से, कर्म से तकदीरवान को तकदीर अनुभव हो अर्थात् दिखाई दे। ब्राह्मण अर्थात् तकदीरवान आत्मा के नयन, मस्तक, मुख की मुस्कराहट हर कदम सभी को श्रेष्ठ तकदीर की अनुभूति करावे, इसको कहा जाता है तकदीर की तस्वीर बनाना। तकदीर को अनुभव की कलम से, कर्म के कागज की तस्वीर में लाना। तकदीर के तस्वीर की चित्र रेखा बनाना। तस्वीर तो सभी बना रहे हो लेकिन किसकी तस्वीर सम्पन्न है और किसकी तस्वीर कुछ न कुछ किसी बात में कम रह जाती है अर्थात् प्रैक्टिकल जीवन में लाने में किसकी मस्तक रेखा अर्थात् मन्सा, नयन रेखा अर्थात् रुहानी दृष्टि, मुख की मुस्कराहट की रेखा अर्थात् सदा सर्व प्राप्ति स्वरुप सन्तुष्ट आत्मा। सन्तुष्टता ही मुस्कराहट की रेखा है। हाथों की रेखा अर्थात् श्रेष्ठ कर्म की रेखा। पांव की रेखा अर्थात् हर कदम श्रीमत प्रमाण चलने की शक्ति। इसी प्रकार तकदीर की तस्वीर बनाने में किसका किसमें, किसका किसमें अन्तर पड़ जाता है। जैसे स्थूल तस्वीर भी बनाते हैं तो कोई को नैन नहीं बनाने आते, कोई को टांग नहीं बनाने आती। कोई मुस्कराहट नहीं बना सकते। तो फर्क पड़ जाता है ना। जितना सम्पन्न चित्र उतना मूल्यवान होता है। वो ही एक चित्र लाखों का मूल्य कमाता और कोई 100 भी कमाता। तो अन्तर किस बात का हुआ? सम्पन्नता का। ऐसे ही ब्राह्मण आत्मायें भी सर्व रेखाओं में सम्पन्न न होने कारण किसी एक रेखा, दो रेखा की सम्पूर्णता न होने कारण नम्बरवार हो जाते हैं।तो आज तकदीरवान बच्चों की तस्वीर देख रहे थे। जैसे स्थूल तकदीर में भी भिन्न-भिन्न तकदीर होती है। वैसे यहाँ तकदीर की भिन्न-भिन्न तस्वीरें देखी। हर तस्वीर में मुख्य मस्तक और नयन तस्वीर की वैल्यु बढ़ाते हैं। वैसे यहाँ भी मंसा वृत्ति की शक्ति और नयन रुहानी दृष्टि की शक्ति, इसका ही महत्व होता है। यही तस्वीर का फाउन्डेशन है। सभी अपनी तस्वीर को देखो कि हमारी तस्वीर कितनी सम्पन्न बनी है। ऐसी तस्वीर बनी है जो तस्वीर में तकदीर बनाने वाला दिखाई दे। हर एक रेखा को चेक करो। इसी कारण नम्बर हो जाता है। समझा।दाता एक है, देता भी एक जैसा है। लेकिन बनने वाले, बनने में नम्बरवार हो जाते। कोई अष्ट और ईष्ट देव बन जाते, कोई देव बन जाते। कोई देवों को देख-देख हर्षित होने वाले हो जाते। अपना चित्र देख लिया ना। अच्छा!साकार रुप में मिलने में तो समय और संख्या को देखना पड़ता और अव्यक्त मिलन में समय और संख्या की बात नहीं है। अव्यक्त मिलन के अनुभवी बन जायेंगे तो अव्यक्त मिलन के विचित्र अनुभव सदा करते रहेंगे। बापदादा बच्चों के सदा आज्ञाकारी हैं इसलिए अव्यक्त होते भी व्यक्त में आना पड़ता है। लेकिन बनना क्या है? अव्यक्त बनना है ना या व्यक्त में आना है? अव्यक्त बनो। अव्यक्त बनने से बाप के साथ निराकार बन घर में चलेंगे। अभी वाया की स्टेज तक नहीं पहुँचे हो। फरिश्ता स्वरुप से निराकार बन घर जा सकेंगे। तो अभी फरिश्ता स्वरुप बने हो! तकदीर की तस्वीर सम्पन्न की है? सम्पन्न तस्वीर ही फरिश्ता है। अच्छा!सभी आये हुए भिन्न-भिन्न ज़ोन के बच्चों को हर एक ज़ोन की विशेषता सहित बापदादा देख-देख हर्षित हो रहे हैं। कोई भाषा भले नहीं जानते लेकिन प्रेम और भावना की भाषा जानने में होशियार हैं और कुछ नहीं जानते लेकिन मुरली की भाषा जानते हैं। प्रेम और भावना से न समझने वाले भी समझ जाते हैं। बंगाल बिहार तो सदा बहारी मौसम में रहते। सदा बहार है।पंजाब है ही सदा सभी को हराभरा करने वाला। पंजाब में खेती अच्छी होती है। हरियाणा तो है ही हरा भरा। पंजाब, हरियाणा सदा हरियाली से हरा भरा है। जहाँ हरियाली होती है उस स्थान को सदा कुशल, श्रेष्ठ स्थान कहा जाता है। पंजाब हरियाणा सदा खुशी में हरा भरा है इसलिए बापदादा भी देख-देख हर्षित होते हैं। राजस्थान की क्या विशेषता है? राजस्थान चित्र रेखा में प्रसिद्ध है। राजस्थान की तस्वीरें बहुत मूल्यवान होती हैं क्योंकि राज़े बहुत हुए हैं ना। तो राजस्थान तकदीर की तस्वीरें सबसे ज्यादा मूल्यवान बनाने वाले हैं। चित्रों की रेखा में सदा श्रेष्ठ हैं। गुजरात की क्या विशेषता है? वहाँ आइनों का श्रृंगार ज्यादा होता है। तो गुजरात दर्पण है। दर्पण कहो, आइना कहो, जिसमें बाप की मूर्त देखी जाए। आइने में शक्ल देखते हैं ना। तो गुजरात के दर्पण द्वारा बाप की तस्वीर फरिश्ता स्वरुप की तस्वीर सभी को दिखाने की विशेषता है। तो गुजरात की विशेषता है - बाप को प्रत्यक्ष करने वाले दर्पण। बाकी छोटा-सा तामिलनाडु रह गया। छोटा ही कमाल करता है। बड़ा कार्य करके दिखाता है। तामिलनाडु क्या करेंगे? वहाँ मन्दिर बहुत हैं। मन्दिरों में नाद बजाते हैं। तामिलनाडु की विशेषता है - नगाड़ा बजाए बाप की प्रत्यक्षता का आवाज बुलन्द करना। अच्छी विशेषता है। छोटे-पन में भी नाद बजाते हैं। भक्त लोग भी बड़े प्यार से नाद बजाते हैं और बच्चे भी प्यार से बजाते हैं। अब हरेक स्थान अपनी विशेषता को प्रत्यक्ष स्वरुप में लाओ। सभी ज़ोन वालों से मिल लिया ना! आखिर तो ऐसा ही मिलना होगा। पुराने बच्चे कहते हैं हमको क्यों नहीं बुलाते। प्रजा भी बनाते, बढ़ाते भी रहते। तो पुरानों को नये-नये को चांस देना पड़े तब तो संख्या बढ़े। पुराने भी पुरानी चाल से चलते रहें तो नयों का क्या होगा। पुराने हैं दाता देने वाले और नये हैं लेने वाले। तो चांस देना हैं इसमें दाता बनना पड़े। साकार मिलन में सब हद आ जाती हैं। अव्यक्त मिलन में कोई हद नहीं। कई कहते हैं संख्या बढ़ेगी फिर क्या होगा! साकार मिलन की विधि भी तो बदलेगी। जब संख्या बढ़ती है तो कुछ दान पुण्य भी करना होता है। अच्छा!सभी देश विदेश के चारों ओर के स्नेही बच्चों के स्नेह के दिल के आवाज, खुशी के गीत और दिल के समाचार के पत्रों के रेसपान्ड में बापदादा सभी बच्चों को पदमगुणा यादप्यार के साथ रेसपान्ड दे रहे हैं कि सदा याद से अमर भर के वरदानी बन बढ़ते चलो और बढ़ाते चलो। सभी उमंग उत्साह में रहने वाले बच्चों को बापदादा स्व उन्न्ति और सेवा की उन्नति के लिए मुबारक दे रहे हैं। मुबारक हो। सदा साथ हो। सदा सम्पन्न और सम्पूर्ण हो, ऐसे सर्व वरदानी बच्चों को बापदादा फिर से यादप्यार दे रहे हैं। यादप्यार और नमस्ते।पार्टियों से:- सदा स्वयं को बाप समान सम्पन्न आत्मा समझते हो! जो सम्पन्न है वह सदा आगे बढ़ते रहेंगे। सम्पन्नता नहीं तो आगे नहीं बढ़ सकते। तो जैसे बाप वैसे बच्चे। बाप सागर है बच्चे मास्टर सागर हैं। हर गुण को चेक करो-जैसे बाप ज्ञान का सागर है तो हम मास्टर ज्ञान सागर हैं। बाप प्रेम का सागर है तो हम मास्टर प्रेम के सागर हैं। ऐसे समानता को चेक करो तब बाप समान सम्पन्न बन सदा आगे बढ़ते जायेंगे। समझा-सदा ऐसी चेकिग करते चलो। सदा इसी खुशी में रहो कि जिसको विश्व ढूंढता है। उसने हमको अपना बनाया है। अच्छा।अव्यक्त महावाक्य - विश्व कल्याणकारी बनोबापदादा ने आप बच्चों को विश्व सेवा के लिए निमित्त बनाया है। विश्व के आगे बाप को दिखाने वाले आप बच्चे हो। बच्चों द्वारा ही बाप दिखाई देगा। बैकबोन तो बाप है ही। अगर बाप बैकबोन न बने तो आप अकेले थक जायेंगे इसलिए बाप को बैकबोन समझ विश्व कल्याण की सेवा में तन-मन-धन, मन्सा-वाचा-कर्मणा से बिजी रहो तो सहज ही मायाजीत बन जायेंगे।वर्तमान समय सारे विश्व में अल्पकाल के प्राप्ति रुपी फल-फूल सूखे हुए हैं। सभी मन से, मुख से चिल्ला रहे हैं और कैसे भी मजबूरी से जीवन को, देश को चला रहे हैं। खुशी-खुशी से चलना समाप्त हो गया है। तो ऐसे मजबूरी से चलने वालों को प्राप्ति के पंख देकर उड़ाओ। लेकिन उड़ा तब सकेंगे जब स्वयं उड़ती कला में होंगे। इसके लिए बाप समान विश्व कल्याणकारी की बेहद की स्टेज पर स्थित हो विश्व की सर्व आत्माओं को सकाश दो, विश्व परिक्रमा लगाओ। जैसे चित्रों में दिखाते हैं ग्लोब के ऊपर श्रीकृष्ण बैठा हुआ है, ऐसे विश्व के ग्लोब पर बैठ चारों ओर नज़र घुमाओ तो आटोमेटिक विश्व का चक्र लग जायेगा। वैसे भी जब बहुत ऊंचे स्थान पर चले जाते हैं तो चक्कर लगाना नहीं पड़ता लेकिन एक स्थान पर रहते सारा दिखाई देता है। जो जब आप अपनी ऊंची स्टेज पर, बीजरुप स्टेज पर, विश्व कल्याणकारी स्थिति में स्थित होंगे तो सारा विश्व ऐसे दिखाई देगा जैसे छोटा बाल है। तो सेकण्ड में चक्कर लगाकर आयेंगे।आप सर्व आत्माओं के पिता के बच्चे हो, सर्व आत्मायें आपके भाई हैं। तो अपने भाईयों के तरफ संकल्प की नज़र दौड़ाओ। विशाल बुद्धि, दूरांदेशी बनो। छोटी-छोटी बातों में अपना समय नहीं गँवाओ। ऊंची स्टेज पर स्थित हो अब विशाल कार्य के निमित्त बनो। हे विश्व कल्याणकारी आत्मायें - सदा विशाल कार्य का प्लान इमर्ज रखो। सर्व की विशेषताओं द्वारा ही विश्व कल्याण का बेहद कार्य सम्पन्न होना है। जैसे कोई स्थूल चीज़ भी बनाते हैं, तो उसमें अगर सब चीजें न डाली जाएं, साधारण मीठा या नमक भी न हो तो चाहे कितनी भी बढ़िया चीज़ बनाओ लेकिन वह खाने योग्य नहीं बन सकती। ऐसे ही विश्व के इतने श्रेष्ठ कार्य के लिए हरेक रत्न की आवश्यकता है। सबकी अंगुली चाहिए। हर एक की अंगुली से ही विश्व परिवर्तन का कार्य सम्पन्न होना है।बापदादा की दिल है कि विश्व पर सदा के लिए सुख और शान्ति का झण्डा लहर जाए। सदा चैन की बांसुरी बजती रहे। इस लक्ष्य को लेकर सर्व के सहयोग की अंगुली से विशाल कार्य को सम्पन्न करो। आप ब्राह्मण बच्चों का अब विशेष कर्तव्य है - मास्टर ज्ञान सूर्य बन सारे विश्व को सर्वशक्तियों की किरणें देना। तो सभी विश्व कल्याणकारी बन विश्व को सर्वशक्तियों की किरणें दो। जैसे सूर्य अपनी किरणों द्वारा विश्व को रोशन करता है। ऐसे आप मास्टर ज्ञान सूर्य बन सर्वशक्तियों की किरणें विश्व में फैलाओ तब सर्व आत्माओं को आपकी सकाश मिले सकेगी।आप विश्व के दीपक, अविनाशी दीपक हो जिसका यादगार दीपमाला मनाई जाती है। अभी तक आपकी माला सिमरण करते हैं क्योंकि अधंकार को रोशन करने वाले बने हो। तो स्वयं को ऐसे सदा जगे हुए दीपक अनुभव करो। कितने भी तूफान आयें लेकिन सदा एकरस, अखण्ड ज्योति के समान जगे हुए दीपक। ऐसे दीपकों को विश्व भी नमन करती है और बाप भी ऐसे दीपकों के साथ रहते हैं। जैसे बाप सदा जागती ज्योति है, अखण्ड ज्योति है, अमर ज्योति है, ऐसे आप बच्चे भी सदा अमरज्योति बनकर विश्व को अंधकार से निकालने की सेवा करो। विश्व की आत्मायें आप जगे हुए दीपकों की तरफ बहुत स्नेह से देख रही हैं। आप रात से दिन बनाने वाले चैतन्य दीपक हो। कितनी आत्मायें अधंकार में भटकती हुई रोशनी के लिए तड़फ रही हैं। अगर आप दीपकों की रोशनी टिमटिमाती रहेगी, अभी-अभी जगी, अभी-अभी बुझी तो भटकी हुई आत्माओं का क्या हाल होगा! बुझती-जगती हुई लाइट पसन्द नहीं करेंगे इसलिए जागती ज्योत बन अंधकार को मिटाने की जिम्मेवार आत्मा समझकर चलो तब कहेंगे विश्व कल्याणकारी।आप पूर्वज आत्मायें हो, आप की वृत्ति विश्व के वातावरण को परिवर्तन करने वाली हो। आप पूर्वजों की दृष्टि सर्व वंशावली को ब्रदरहुड की स्मृति दिलाने वाली हो। आप पूर्वज बाप की स्मृति में रह सर्व वंशावली को स्मृति दिला दो कि सभी का बाप आ गया है। आप पूर्वजों के श्रेष्ठ कर्म वंशावली को श्रेष्ठ चरित्र अर्थात् चरित्र निर्माण की शुभ आशा उत्पन्न कर दें। सबकी नज़र आप पूर्वजों को ढूंढ रही है तो अब बेहद के स्मृति स्वरुप बनो। जैसे बाप की महिमा में गायन करते हैं-"निर्बल को बल देने वाला''। ऐसे आप सभी भी चाहे ब्राह्मण परिवार में, चाहे विश्व की आत्माओं में हर आत्मा को, निर्बल को बल देने वाले महाबलवान बनो। जैसे वह लोग नारा लगाते हैं गरीबी हटाओ, वैसे आप निर्बलता को हटाओ। ऐसे निमित्त बन विश्व की हर आत्मा को बाप से हिम्मत और मदद दिलाओ। अच्छा। ओम् शान्ति। वरदान:- लगन की अग्नि में सब चिंताओं को समाप्त करने वाले निश्चयबुद्धि निश्चिंत भव जो बच्चे निश्चयबुद्धि हैं वह सभी बातों में निश्चिंत रहते हैं। चिंतायें सारी मिट गई। बाप ने चिंताओं की चिता से उठाकर दिलतख्त पर बिठा दिया। बाप से लगन लगी और लगन के आधार पर, लगन की अग्नि में सब चिंतायें समाप्त हो गई, जैसे थी ही नहीं। न तन की चिंता, न मन में कोई व्यर्थ चिंता और न धन की चिंता। क्या होगा......ज्ञान की शक्ति से सब जान गये इसलिए सब चिंताओं से परे निश्चिंत जीवन हो गई। स्लोगन:- ऐसे अचल अडोल बनो जो किसी भी प्रकार की समस्या बुद्धि रुपी पांव को हिला न सके। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • आज की मुरली 25 Nov 2018 BK murli in Hindi

    Brahma Kumaris murli today in Hindi Aaj ki gyan murli Madhuban 25-11-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 01-03-84 मधुबन एक का हिसाब आज सर्व सहजयोगी, सदा सहयोगी बच्चों को देख हर्षित हो रहे हैं। सर्व तरफ से आये हुए बाप के बच्चे एक बल एक भरोसा, एक मत, एकरस, एक ही के गुण गाने वाले, एक ही के साथ सर्व सम्बन्ध निभाने वाले, एक के साथ सदा रहने वाले, एक ही प्रभु परिवार के एक लक्ष्य, एक ही लक्षण, सर्व को एक ही शुभ और श्रेष्ठ भावना से देखने वाले, सर्व को एक ही श्रेष्ठ शुभ कामना से सदा ऊंचा उड़ाने वाले, एक ही संसार, एक ही संसार में सर्व प्राप्ति का अनुभव करने वाले, आंख खोलते ही एक बाबा! हर एक काम करते एक साथी बाबा, दिन समाप्त करते, कर्मयोग वा सेवा का कार्य समाप्त करते एक के लव में लीन हो जाते, एक के साथ लवलीन बन जाते अर्थात् एक के स्नेह रूपी गोदी में समा जाते। दिन रात एक ही के साथ दिनचर्या बिताते। सेवा के सम्बन्ध में आते, परिवार के सम्बन्ध में आते फिर भी अनेक में एक देखते। एक बाप का परिवार है, एक बाप ने सेवा प्रति निमित्त बनाया है। इसी विधि से अनेकों के सम्बन्ध-सम्पर्क में आते, अनेक में भी एक देखते। ब्राह्मण जीवन में, हीरो पार्टधारी बनने की जीवन में, पास विद् आनर बनने की जीवन में, सिर्फ सीखना है तो क्या? एक का हिसाब। बस एक को जाना तो सब कुछ जाना। सब कुछ पाया। एक लिखना, सीखना, याद करना, सबसे सरल सहज है।वैसे भी भारत में कहावत है तीन-पाँच की बातें नहीं करो। एक की बात करो। तीन-पाँच की बातें मुश्किल होती हैं, एक को याद करना, एक को जानना अति सहज है। तो यहाँ क्या सीखते हो? एक ही सीखते हो ना। एक में ही पदम समाए हुए हैं। इसीलिए बापदादा सहज रास्ता एक का ही बताते हैं। एक का महत्व जानो और महान बनो। सारा विस्तार एक में समाया हुआ है। सब ज्ञान आ गया ना। डबल फारेनर्स तो एक को अच्छी तरह जान गये हैं ना। अच्छा- आज सिर्फ आये हुए बच्चों को रिगार्ड देने के लिए, स्वागत करने के लिए एक का हिसाब सुना दिया।बापदादा आज सिर्फ मिलने के लिए आये हैं। फिर भी सिकीलधे बच्चे जो आज वा कल आये हैं उन्हों के निमित्त कुछ न कुछ सुना लिया। बापदादा जानते हैं कि स्नेह के कारण कैसे मेहनत कर आने के साधन जुटाते हैं। मेहनत के ऊपर बाप की मुहब्बत पदमगुणा बच्चों के साथ है इसीलिए बाप भी स्नेह और गोल्डन वरशन्स से सभी बच्चों का स्वागत कर रहे हैं। अच्छा-सर्व चारों ओर के स्नेह में लवलीन बच्चों को, सर्व लगन में मगन रहने वाले मन के मीत बच्चों को, सदा एक बाप के गीत गाने वाले बच्चों को, सदा प्रीति की रीति निभाने वाले साथी बच्चों को बापदादा का याद-प्यार और नमस्ते।डबल विदेशी बच्चों से बापदादा की रुह-रिहान - 3-3-84डबल विदेशी अर्थात् सदा स्वदेश, स्वीट होम का अनुभव करने वाले। सदा मैं स्वदेशी, स्वीट होम का रहने वाला, परदेश में, परराज्य में स्वराज्य अर्थात् आत्मिक राज्य और सुख का राज्य स्थापन करने गुप्त रूप से प्रकृति का आधार ले पार्ट बजाने के लिए आये हैं। हैं स्वदेशी, पार्ट परदेश में बजा रहे हैं। यह प्रकृति का देश है। स्व-देश आत्मा का देश है। अभी प्रकृति माया के वश में है, माया का राज्य है, इसलिए परदेश हो गया। यही प्रकृति आपके मायाजीत होने से आपकी सुखमय सेवाधारी बन जायेगी। माया-जीत, प्रकृतिजीत होने से अपना सुख का राज्य, सतोप्रधान राज्य, सुनहरी दुनिया बन जायेगी। यह स्पष्ट स्मृति आती है ना? सिर्फ सेकण्ड में चोला बदली करना है। पुराना छोड़ नया चोला धारण करना है। कितनी देर लगेगी? फरिश्ता सो देवता बनने में सिर्फ चोला बदली करने की देरी लगेगी। वाया स्वीट होम भी करेंगे लेकिन स्मृति अन्त में फरिश्ता सो देवता बने कि बने, यही रहेगी। देवताई शरीर की, देवताई जीवन की, देवताओं के दुनिया की, सतोप्रधान प्रकृति के समय की स्मृति रहती है? भरे हुए संस्कार अनेक बार के राज्य के, देवताई जीवन के इमर्ज होते हैं? क्योंकि जब तक आप होवनहार देवताओं के संस्कार इमर्ज नहीं होंगे तो साकार रूप में सुनहरी दुनिया इमर्ज कैसे होगी। आपके इमर्ज संकल्प से देवताई सृष्टि इस भूमि पर प्रत्यक्ष होगी। संकल्प स्वत: ही इमर्ज होता है या अभी समझते हो बहुत देरी है? देवताई शरीर आप देव आत्माओं का आह्वान कर रहे हैं। दिखाई दे रहे हैं अपने देवताई शरीर? कब धारण करेंगे? पुराने शरीर से दिल तो नहीं लग गई है? पुराना टाइट वस्त्र तो नहीं पहना हुआ है? पुराना शरीर, पुराना चोला पड़ा हुआ है, जो समय पर सेकण्ड में छोड़ नहीं सकते। निर्बन्धन अर्थात् लूज़ ड्रेस पहनना। तो डबल विदेशियों को क्या पसन्द होता है - लूज वा टाइट? टाइट तो पसन्द नहीं है ना! बन्धन तो नहीं है?अपने आप से एवररेडी हो! समय को छोड़ो, समय नहीं गिनती करो। अभी यह होना है, यह होना है, वह समय जाने बाप जाने। सेवा जाने बाप जाने। स्व की सेवा से सन्तुष्ट हो? विश्व सेवा को किनारे रखो, स्व को देखो। स्व की स्थिति में, स्व के स्वतंत्र राज्य में, स्वयं से सन्तुष्ट हो? स्व की राजधानी ठीक चला सकते हो? यह सभी कर्मचारी, मंत्री, महामंत्री सभी आपके अधिकार में हैं? कहाँ अधीनता तो नहीं है? कभी आपके ही मंत्री, महामंत्री धोखा तो नहीं देते? कहाँ अन्दर ही अन्दर गुप्त अपने ही कर्मचारी माया के साथी तो नहीं बन जाते हैं? स्व के राज्य में आप राजाओं की रूलिंग पावर कन्ट्रोलिंग पावर यथार्थ रूप से कार्य कर रही है? ऐसे तो नहीं कि आर्डर करो शुभ संकल्प में चलना है और चलें व्यर्थ संकल्प। आर्डर करो सहनशीलता के गुण को और आवे हलचल का अवगुण। सभी शक्तियां, सभी गुण, हे स्व राजे, आपके आर्डर में हैं? यही तो आपके राज्य के साथी हैं। तो सभी आर्डर में हैं? जैसे राजे लोग आर्डर करते और सभी सेकण्ड में जी हजूर कर सलाम करते हैं, ऐसे कन्ट्रोलिंग पावर, रूलिंग पावर है? इसमें एवररेडी हो? स्व की कमजोरी, स्व का बन्धन धोखा तो नहीं देगा?आज बापदादा स्वराज्य अधिकारियों से स्व के राज्य का हाल-चाल पूछ रहे हैं! राजे बैठे हो ना? प्रजा तो नहीं हो ना? किसी के अधीन अर्थात् प्रजा, अधिकारी अर्थात् राजा। तो सभी कौन हो? राजे। राजयोगी या प्रजा योगी? सभी राजाओं की दरबार लगी हुई है ना? सतयुग के राज्य सभा में तो भूल जायेंगे, एक दो को पहचानेंगे नहीं कि हम वही संगमयुगी हैं। अभी त्रिकालदर्शी बन एक दो को जानते हो, देखते हो। अभी का यह राज्य दरबार सतयुग से भी श्रेष्ठ है। ऐसी राज्य दरबार सिर्फ संगमयुग पर ही लगती है। तो सबके राज्य का हालचाल ठीक है ना? बड़े आवाज से नहीं बोला कि ठीक है!बापदादा को भी यह राज्य सभा प्रिय लगती है। फिर भी रोज़ चेक करना, अपनी राज्य दरबार रोज़ लगाकर देखना अगर कोई भी कर्मचारी थोड़ा भी अलबेला बने तो क्या करेंगे? छोड़ देंगे उसको? आप सबने शुरू के चरित्र सुने हैं ना! अगर कोई छोटे बच्चे चंचलता करते थे, तो उनको क्या सजा देते थे? उसका खाना बन्द कर देना या रस्सी से बांध देना - यह तो कामन बात है लेकिन उसको एकान्त में बैठने की ज्यादा घण्टा बैठने की सजा देते थे। बच्चे हैं ना, बच्चे तो बैठ नहीं सकते। तो एक ही स्थान पर बिना हलचल के 4-5 घण्टा बैठना उसकी कितनी सज़ा है। तो ऐसी रॉयल सज़ा देते थे। तो यहाँ भी कोई कर्मेन्द्रिय ऐसे वैसे करे तो अन्तर्मुखता की भट्ठी में उसको बिठा दो। बाहरमुखता में आना ही नहीं है, यही उसको सजा दो। आये फिर अन्दर कर दो। बच्चे भी करते हैं ना। बच्चों को बिठाओ फिर ऐसे करते हैं, फिर बिठा देते हैं। तो ऐसे बाहरमुखता से अन्तर्मुखता की आदत पड़ जायेगी। जैसे छोटे बच्चों की आदत डालते हैं ना - बैठो, याद करो। वह आसन नहीं लगायेंगे फिर-फिर आप लगाकर बिठायेंगे। कितनी भी वह टाँगे हिलावे तो भी उसको कहेंगे नहीं, ऐसे बैठो। ऐसे ही अन्तर्मुखता के अभ्यास की भट्ठी में अच्छी तरह से दृढ़ता के संकल्प से बाँधकर बिठा दो। और रस्सी नहीं बाँधनी है लेकिन दृढ़ संकल्प की रस्सी, अन्तर्मुखता के अभ्यास की भट्ठी में बिठा दो। अपने आपको ही सजा दो। दूसरा देगा तो फिर क्या होगा? दूसरे अगर आपको कहें यह आपके कर्मचारी ठीक नहीं हैं, इसको सजा दो। तो क्या करेंगे? थोड़ा-सा आयेगा ना - यह क्यों कहता! लेकिन अपने आपको देंगे तो सदाकाल रहेंगे। दूसरे के कहने से सदाकाल नहीं होगा। दूसरे के इशारे को भी जब तक अपना नहीं बनाया है तब तक सदाकाल नहीं होता, समझा!राजे लोग कैसे हो? राज्य दरबार अच्छी लग रही है ना! सब बड़े राजे हो ना! छोटे राजे तो नहीं, बड़े राजे। अच्छा- आज ब्रह्मा बाप खास डबल विदेशियों को देख रूह-रूहान कर रहे थे। वह फिर सुनायेंगे। अच्छा - सदा मायाजीत, प्रकृतिजीत, राज्य अधिकारी आत्मायें, गुणों और सर्व शक्तियों के खजानों को अपने अधिकार से कार्य में लगाने वाले, सदा स्वराज्य द्वारा सर्व कर्मचारियों को सदा के स्नेही साथी बनाने वाले, सदा निर्बन्धन, एवररेडी रहने वाले, सन्तुष्ट आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।आस्ट्रेलिया ग्रुप से:- सदा याद और सेवा का बैलेन्स रखने वाले बापदादा और सर्व आत्माओं द्वारा ब्लैसिंग लेने वाली आत्मायें हो ना! यही ब्राह्मण जीवन की विशेषता है जो सदा पुरुषार्थ के साथ-साथ ब्लैसिंग लेते हुए बढ़ते रहें। ब्राह्मण जीवन में यह ब्लैसिंग एक लिफ्ट का काम करती है। इस द्वारा उड़ती कला का अनुभव करते रहेंगे।आस्ट्रेलिया निवासियों से बापदादा का विशेष स्नेह हैं क्यों? क्योंकि सदा एक अनेकों को लाने की हिम्मत और उमंग में रहते हैं। यह विशेषता बाप को भी प्रिय है क्योंकि बाप का भी कार्य है - ज्यादा से ज्यादा आत्माओं को वर्से का अधिकारी बनाना। तो फालो फादर करने वाले बच्चे विशेष प्रिय होते हैं ना। आने से ही उमंग अच्छा रहता है। यह एक आस्ट्रेलिया की धरनी को जैसे वरदान मिला हुआ है। एक अनेकों के निमित्त बन जाता है। बापदादा तो हर बच्चे के गुणों की माला सिमरण करते रहते हैं। आस्ट्रेलिया की विशेषता भी बहुत है लेकिन आस्ट्रेलिया वाले माया को भी थोड़ा ज्यादा प्रिय हैं। जो बाप को प्रिय होते हैं, वह माया को भी प्रिय हो जाते हैं। कितने अच्छे-अच्छे थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन माया के बन तो गये हैं ना। आप सब तो ऐसे कच्चे नहीं हो ना! कोई चक्र में आने वाले तो नहीं हो? बापदादा को अभी भी वह बच्चे याद हैं। सिर्फ क्या होता है - किसी भी बात को पूरा न समझने के कारण क्यों और क्या में आ जाते हैं, तो माया के आने का दरवाजा खुल जाता है। आप तो माया के दरवाजे को जान गये हो ना। तो न क्यों क्या में जाओ और न माया को आने का चांस मिले। सदा डबल लाक लगा रहे। याद और सेवा ही डबल लाक है। सिर्फ सेवा सिंगल लाक है। सिर्फ याद, सेवा नहीं तो भी सिंगल लाक है। दोनों का बैलेन्स - यह है डबल लाक। बापदादा की टी.वी. में आपका फोटो निकल रहा है, फिर बापदादा दिखायेंगे देखो इस फोटो में आप हो। अच्छा - फिर भी संख्या में हिम्मत से, निश्चय से अच्छा नम्बर है। बाप को ज्यादा प्रिय लगते हो इसलिए माया से बचने की युक्ति सुनाई। अच्छा- ओम् शान्ति। वरदान:- समेटने की शक्ति द्वारा सेकण्ड में फुलस्टाप लगाने वाले नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप भव लास्ट में फाइनल पेपर का क्वेश्चन होगा - सेकण्ड में फुलस्टाप। और कुछ भी याद न आये। बस बाप और मैं, तीसरी कोई बात नहीं..सेकण्ड में मेरा बाबा दूसरा न कोई ... यह सोचने में भी समय लगता है लेकिन टिक जाएं, हिलें नहीं। क्यों, क्या.. का कोई क्वेश्चन उत्पन्न न हो तब नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप बनेंगे। इसलिए अभ्यास करो जब चाहें विस्तार में आयें और जब चाहें समेट लें। ब्रेक पावरफुल हो। स्लोगन:- जिसे स्वमान का अभिमान नहीं है वही सदा निर्माण है। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • 15 Nov 2018 BK murli today in English

    Brahma Kumaris murli today in English 15/11/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, make your intellect and thoughts so pure and clean that you can imbibe shrimat accurately and thereby glorify the Father’s name. Question: Which stage of you children will show (reveal) the Father? Answer: When your stage is such that your faces are constantly cheerful, that you are unshakeable and immovable and you remain stable and intoxicated, you will then be able to reveal the Father. Such clever children with a constant stage are able to give everyone the Father’s introduction accurately. Song: To live in Your lane and to die in Your lane. Om Shanti . You children heard the song where it says: “We have come to Your door in order to die alive.” Whose door have you come to? The same thing emerges: If Krishna is the God of the Gita, none of these things would be possible nor would Krishna be here. He is the prince of the golden age. Krishna did not speak the Gita. It was the Supreme Father, the Supreme Soul, who spoke the Gita. Everything depends on this one aspect. You have been making so much effort on the path of devotion, but there was no need for it. Here, it is a question of a second. The Father has to make so much effort simply to prove this one aspect. He has to give so much knowledge. It is the ancient knowledge that God gives that is called knowledge. Everything depends on the Gita. The Supreme Father, the Supreme Soul, came and taught easy Raja Yoga and knowledge in order to establish the deity religion, which has now disappeared. People think that Krishna will come again at some time and relate the Gita. However, you have to prove clearly, using the picture of the cycle, that the parlokik Supreme Father, the Supreme Soul, the Ocean of Knowledge, is the One who spoke the Gita. The praise of Krishna is different from the praise of the Supreme Father, the Supreme Soul. Krishna is the prince of the golden age, the one who claimed his fortune of the kingdom by studying easy Raja Yoga. You have to prove that when he studies, his name and form are different from his name and form when he claims the kingdom. Krishna can never be called the Purifier. Only the one Father is the Purifier. The Shri Krishna soul is now once again studying Raja Yoga from the Purifier and becoming the future prince of the pure world. You need to find clever methods of proving that this explanation is correct. You also have to prove this to the foreigners. The Gita is the number one scripture. The Shrimat Bhagawad Gita, the Mother Gita, is the jewel of all the scriptures. Now, who gave birth to the mother? It is the Father who adopts the mother. Who spoke the Gita? It would not be said that Christ adopted the Bible. The Bible that they study was created from the teachings spoken by Christ. Now, who gave the teachings of the Gita that were later made into the book that they study? No one knows this. Everyone knows about the other scriptures. You have to prove who it was who gave these easy teachings of Raja Yoga. Day by day, the world continues to become more and more impure. All of these aspects will only sit in a clean intellect. Those who do not follow shrimat cannot imbibe this knowledge. Shrimat says to such souls: You are not able to explain at all. Don’t consider yourself to be knowledge-full. First of all, the main aspect that has to be proved is that the Supreme Father, the Supreme Soul, is the God of the Gita. Only He is the Purifier. People say that He is omnipresent. They either call Him the element of light or the Ocean. They say whatever enters their heads; it has no meaning. The whole mistake emerged from the Gita where it says that Shri Krishna is the God of the Gita. Therefore, in order to explain, you have to refer to the Gita. Guptaji from Benares was told to prove in Benares that Krishna is not the God of the Gita. Seminars now take place in which all the religious people keep asking what they can do to create peace. It is not in the hands of impure human beings to create peace. It is said: O Purifier, come! How can impure people create peace when they themselves are calling out for peace? However, they don’t know the Father who makes the impure pure. Bharat used to be pure and it has now become impure. Now, who is the Purifier? This does not enter anyone’s intellect. They sing the praise of King Rama, but he is not God. They keep calling out falsely, but no one knows anything. Now, who can go and explain this to them? Very good children are needed. You need very good tactics to explain this. A large globe has been made with which it can be proved that God created the Gita. They say that, whoever it is, all are God. The Father says: You are senseless! I came and established the pure kingdom; instead, they inserted Shri Krishna’s name. I make this one pure from impure and make him the first prince. God speaks: I adopt the Krishna soul, name him Brahma and give knowledge through him. Through this easy Raja Yoga, he then becomes the first prince of the golden age. This explanation is not in the intellect of anyone else. First, you have to rectify the mistake and prove that the Gita, the shrimat spoken by God, is the mother and father of all scriptures. Who created it? Similarly, Christ gave birth to the Bible which is the scripture of the Christian religion. Achcha, who is the father of the Bible? Christ; he isn’t called the mother and father. They don’t have the concept of the mother there. Here, this One is the Mother and Father. The Christian religion has been compared to the Krishna religion. In fact, they believe in Christ. Similarly, Buddha founded the Buddhist religion and so the Buddhists too have their scripture. However, no one knows who spoke the Gita and which religion was created through that. No one ever says that the one who gave knowledge was the Purifier, the Supreme Father, the Supreme Soul. The cycle (picture) has been made in such a way that they will definitely understand that it was the Supreme Father, the Supreme Soul, who gave this knowledge. Radhe and Krishna were in the golden age; they could not have given this knowledge to themselves. Someone else was needed to give knowledge. Someone else must have enabled them to pass. Who gave them this knowledge to claim their kingdom? A fortune is not created by itself. In order to enable you to create your fortune, a father or a teacher is needed. They say that a guru grants salvation but they do not even understand the meaning of liberation or salvation. It is those on the household path who can receive liberation. “Liberation” means that everyone goes to the Father. No one understands this. They open many large shops on the path of devotion. This shop of the true path of knowledge is the only one whereas all the rest are the shops of the path of devotion. The Father says: All the Vedas and scriptures etc. are the paraphernalia of the path of devotion. I cannot be found by doing penance or tapasya etc. or through the Vedas or scriptures. I give you children knowledge and make you pure. I am the Bestower of Salvation for the whole world. You have to go via liberation to salvation. Not everyone will go to the golden age. This drama is predestined. Whatever you were taught in the previous cycle and whatever pictures were created then are now being created again. People say that the world is standing on the legs of three religions, that the leg of the deity religion is broken and that this is why the world continues to shake. Previously, there was just the one religion, which was called the undivided kingdom. Then the leg of that one religion disappeared and the three legs emerged. Due to this, there is no power left. They continue to fight and quarrel among themselves. They don’t know the Lord and Master and so they have become orphans. You need a great deal of tact to explain to them. You also have to explain at the exhibitions that Krishna is not the God of the Gita; it is the Supreme Father, the Supreme Soul, whose birthplace is Bharat. Krishna is corporeal whereas that One is incorporeal. His praise is completely different from Krishna’s. You should create a cartoon in such a clever way that it proves who spoke the Gita. This is like placing a large mirror in front of the blind. You should not go into things too much. The greatest mistake is to give the Supreme Father, the Supreme Soul’s praise to Krishna whose praise is completely different from His. At the bottom of the picture of Lakshmi and Narayan it is written: Radhe and Krishna. They later become Lakshmi and Narayan. Lakshmi and Narayan are in the golden age whereas Rama and Sita are in the silver age. The first child is Shri Krishna, and yet they have put him in the copper age. All of those things are fixed on the path of devotion. What do those from abroad know about this? According to the drama, no one else has this knowledge. It has been said that knowledge is day and that devotion is night. The day and night of Brahma have been remembered. Who established the golden age? Where did Brahma come from? How did he go into the subtle region? It was the Supreme Father, the Supreme Soul, who created the subtle world where Brahma has been shown. However, Brahma, the Father of Humanity, does not exist there. Surely, the Father of Humanity must be someone else. Where did he come from? No one is able to understand these things. In the final birth of Krishna, God made him His chariot. This too is not in anyone’s intellect. This is a huge class . If a teacher can understand what a student is like, can the Father not understand this? This is the class of the unlimited Father. All the aspects taught here are unique. They have created so much confusion in the scriptures by showing annihilation. They have so much arrogance. See how they sit and relate the Ramayana, the Gita etc. Krishna did not relate the Gita. He heard the knowledge of the Gita and attained the royal status. You explain and prove that this One is the God of the Gita. These are His virtues and these are the virtues of Krishna. Because of this mistake, Bharat has become like a shell. You mothers can tell them: “You people say that women are the doorway to hell, but the Supreme Soul has placed the urn of knowledge on the mothers. It is the mothers who become the doorway to heaven. You are defaming us.” However, those who say this have to be very clever. You have to note down all the points and explain to them: “In fact, the path of devotion is for householders. This is easy Raja Yoga for the household path. We have come to prove this to you.” You children have to reveal the Father. Constantly keep your faces cheerful and be unshakeable, stable and intoxicated. As you go further, you will definitely be praised. You are all Brahma Kumars and Kumaris. A kumari is someone who inspires others to claim their inheritance for 21 births from the Father. There is great praise of the kumaris. Your Mama is the main kumari. A very good star is needed next to the moon. That One is the Sun of Knowledge and this one is the incognito mother. This mother is separate. Only you children can understand these secrets and explain them to others. That mother in whose name those temples were built is completely separate from this mother. There are no temples to this old, incognito mother. This mother and the Father are combined. No one in the world knows this. It cannot be Krishna because he is the prince of the golden age. God cannot enter Krishna. It is very easy to explain this. The praise of the God of the Gita is separate. That Purifier is also the Guide and the Liberator of the whole world. People will understand from these pictures that God’s praise is definitely different from Krishna’s praise and that not everyone can have the same praise. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Make your stage unshakeable and immovable and one of great intoxication. Keep your face constantly cheerful. 2. Remain in this pure pride of knowledge and reveal the Father. Prove who the God of the Gita is and give everyone the true introduction of the Father. Blessing: May you be a soul who has the fortune of happiness and by experiencing all attainments bids farewell to Maya and receives congratulations. Those whose Companion is the Almighty Authority Father have all attainments all the time. No type of Maya can come in front of them. Those who stay in the experience of the attainments and bid farewell to Maya receive congratulations from BapDada at every step. So, constantly maintain the awareness that God Himself is congratulating you souls, that you have attained what you never even thought of. When you found the Father, you found everything; you are such fortunate souls. Slogan: When you have thoughts of your original self and of God, wasteful thinking will automatically finish. #Murli #brahmakumari #english #bkmurlitoday

  • BK murli today in English 17 June 2018

    Brahma Kumaris murli today in English - 17/06/18 Madhuban Avyakt BapDada Om Shanti 12/12/83 The attainment of all powers through concentration. Today, all of you are stable in the one pure thought of celebrating a meeting, are you not? All to have the one thought at the same time - this power of one concentrated thought is extremely elevated. This power of concentration of the one thought of the gathering enables you to achieve whatever you want. Where there is the power of concentration, all powers are also there. Therefore, concentration is the key to easy success. The power of concentration of even one elevated soul can work wonders. So, just imagine what the power of concentration of many elevated souls in a collective form can achieve! Where there is concentration, there will also naturally be greatness and clarity. Concentration is essential for the invention of anything new, whether it is an invention of the physical world or a spiritual invention. Concentration means to stabilise in one thought; it means to be absorbed in the love of One. Concentration easily frees you from wandering around in many directions. For as long as your power of concentration is stabilised, for that long you will easily have forgotten your body and the physical world, because your whole world for that time is that in which you are totally engrossed. Have you experienced such power of concentration? With the power of concentration you can enable a message to reach any soul; you can invoke any soul; you can catch the sound of any soul; you can give your co-operation to any soul while sitting far away. You do know about this concentration, do you not? Let there be no thought apart from that of the one Father. Let there be the experience of all attainments of the whole world in the one Father. Let there be just the One. To become concentrated by making effort is a different stage. However, to become stabilised in concentration is a very powerful stage. Even one thought in such an elevated stage gives you many experiences of being equal to the Father. Now experiment with this spiritual power and see for yourself. For this, you definitely need the tool of solitude. When you practise this, then, in the final moments when there is upheaval in all directions, when you become lost in the depths of One, you will then experience solitude in the midst of upheaval.However, this practice is needed over a long time, for only then will you experience yourself to be in solitude even though there may be many types of upheaval all around you. At the present time, it is extremely essential to become an image of experience with such incognito powers. Even now, all of you consider yourselves to be very busy, but you are still free at present. As you make further progress, you will get even busier. Therefore, at present you can practise and make spiritual endeavour for yourself in many different ways. While walking and moving around, whatever time you can make for yourself, always use that in a worthwhile way to practise this for yourself. Day by day, due to the atmosphere, there will be more emergency cases. At present, you give them medicine quite comfortably. Later, however, because of the emergency cases, you will have to deal with more cases in a short time and with less power. Since you issue the challenge that there is only one hospital for the world where you can become free from disease for all time, where will all the diseased people from everywhere go? There will be a line of emergency cases. What will you do at that time? You will give them the blessing of being immortal, will you not? With the oxygen of self-practice, you will have to give them the breath of courage. Many hopeless cases, that is, those who have become disheartened by everything, will come. To give courage to such hopeless souls is to give them breath. You will have to give oxygen immediately. Will you be able to make such souls powerful on the basis of the practice you have had for yourself? So, don't say that you don't have time. It is now that you have time, but later, you won't have any time. You even tell people that you won't find time, but you will have to make time. You tell them this, do you not? Therefore, for self-practice too, don't say that you will practise if you have time. You will have to make time. One special method has continued from the beginning of establishment. What is that? To fill a lake, drop by drop. This is the method to adopt for time too. By practising this for whatever time you have, you will become an ocean, an embodiment of all types of practice. Even if you just have a second, keep accumulating them for your practice. Just imagine how much you will accumulate even second by second! If you collect all of that together, it could even make half an hour. Become those who practise while walking and moving around. Just as a chatrak bird is thirsty for every drop, in the same way, if you chatraks who practise for yourselves use every second to practise this, you will become embodiments of that practice.Don't become careless in practising for yourself because, at the end, there will be a need for special powers. You are going to receive numbers on the basis of those practical papers. Therefore, in order to claim a number in the first division, let your practice for yourself be fast. In that too, especially continue to practise with the power of concentration. There may be upheaval somewhere but you must stay concentrated. To be concentrated in a place or situation of silence is an ordinary thing, but you must become lost in the depths of One in the midst of upheaval in all directions, that is, you must become those who remain in solitude. To be in solitude and stabilise yourself in concentration is the great effort of maharathis. This is a very easy method for the new children. Just remember one thing and tell everyone one thing. So, it is not difficult to remember one thing and tell everyone just one thing, is it? If there are many things, you forget them, but if there is just one thing, you won't forget. Continue to praise just the One. Continue to sing songs of One and continue to give the introduction of the One. This is easy, is it not? Or, is even this difficult? Where there is one (ek), your stage automatically becomes constant (ekras). What else do you need? You only want a constant stage. So simply remember the word "One". Simply sing songs of One and remember One. It is so easy! Baba is showing you new children an easy short-cut way, so that you can reach there quickly. This is what you want, is it not? You have come later and you want to go ahead and so this is the short-cut way. If you continue to follow this path you will get there ahead. The mothers want everything to be easy because you have become very tired from your many births and so you want everything easy. You have wandered around so much. For 63 births, you have wandered around so much. Therefore, the souls who have been wandering around want an easy path. By adopting an easy path you will definitely reach your destination. Do you understand? Achcha.New ones are sitting here and maharathis are also sitting here; both are in front of Baba. Gujarat is the closest of all. Together with being close, it is those from Gujarat who are co-operative. In terms of co-operation, Gujarat claims a number ahead of Rajasthan. Abu is in Rajasthan. In fact, Rajasthan is closer, is it not? If the kings of Rajasthan wake up, they can perform wonders. They are still incognito, but they will be revealed later. Do you know how Gujarat was born? Gujarat was first given co-operation. The seed was sown with the water of co-operation. So the fruit will also be that of co-operation, will it not? Gujarat has directly received the water of the co-operation of thought from BapDada. So, the fruit that emerges from that is that of co-operation. Do you understand? Those from Gujarat are so fortunate! BapDada opened a centre in Gujarat. Gujarat did not open it. This is why, even against your conscious wish, the fruit of co-operation will continue to emerge. You will not have to make effort. You will not need to make effort in any task. The land is that of the fruit of co-operation. Achcha.To all the chatraks who practise for themselves, to the souls who stay in solitude and have powerful concentration, to those who, with the power of their own practice, make all disheartened souls constantly happy hearted, to those who use all the powers in a practical way, to such elevated souls who practise on themselves, to the elevated souls who have a right to self-sovereignty, to all such mahavirs and all the new children, everyone, BapDada's love, remembrance and namaste.Someone comes and someone goes. This is the mela of coming and going. BapDada is pleased to see all the children. Whether you are new or old, whether you know the language or not, whether you understand the murli or not, you still belong to the Father. You still come here with love. What is the Father hungry for? Love. He is not hungry for common sense. The Father sees the love - the love of the heart. To the extent that you are innocent, you have true love - not love out of cleverness. This is why the innocent children are loved the most. Just as He has the title of being knowledge-full, So He also has the title of being the Innocent Lord. There is the memorial of both. New children have very good loving feelings. Achcha.Avyakt BapDada’s personal meeting with groups:Do you constantly consider yourselves to be double-light angels? An angel means one who is double light. The more lightness you have, the more you will experience yourself to be an angel. Angels will always sparkle, and because of the sparkle, angels automatically attract others to themselves. Angels are those who have no relationship with bodies or the physical world. They are in bodies for the sake of service and not on the basis of their relationships. Angels don't live on the basis of their bodily relationships, but in terms of the relationship of service. They don't live in a household thinking about relationships, but they live there considering it to be service. It is the same home and the same family but there is the relationship of service. You do not live there under the influence of any bondage of karma. There are no questions of "What?" or "Why?" in relationships of service. No matter what souls are like, the relationship of service is lovely. Where there is the body, there are vices. Vices come due to the relationship of the body; if there is no relationship of the body, there are no vices. If you look at any soul with the relationship of service, there will be no creation of vices. Live as such angels, not as relatives. When there is the feeling to serve, there are always pure feelings; there are no other feelings. This is called being extremely detached and loving, like a lotus. Become an angel, the highest of all human beings, and you will become a deity.Do all of you move along whilst considering yourselves to be the carefree emperors who experience the world of happiness and are beyond all types of sorrow? Previously, you were experienced in the world of sorrow whereas you have now come away from the world of sorrow and experience the world of happiness. By receiving one mantra of happiness now, your sorrow has ended. You are souls who are embodiments of happiness and who belong to the Bestower of Happiness. You are the children of the Father, the Ocean of Happiness. This is the mantra you have been given. Since your mind is focused on the Father, how can there be sorrow? When you focus your mind on anything other than the Father, it experiences sorrow. If you are “Manmanabhav”, there can be no sorrow. So, is your mind directed towards the Father or somewhere else? You feel sorrow when your mind is on the wrong path. Since the path is straight, why do you go onto the wrong path? If someone goes onto a forbidden path, even the Government will impose a fine. Since the path has been closed why do you go there? Since you say: The body is Yours, the mind is Yours and the wealth is Yours, it doesn't belong to me, then how can there be sorrow? If it truly is “Yours”, there is no sorrow. If it is “mine”, there is sorrow. By saying, "Yours, Yours", it truly becomes “Yours”.Are you constantly with one Strength and one Support? To have faith in the One means to attain power. Do you experience this? Those whose intellects have faith are victorious. In other words, this is also called: one Strength and one Support. It is not possible that those whose intellects have faith would not be victorious. If you have even the slightest doubt in yourself as to whether something will be achieved or not, then there is no victory. Only when there is full faith in yourself, the Father and the drama, is it impossible for you not to have victory. If there isn't victory, there is definitely faith lacking in one point or another. If you have faith in the Father, you also have faith in yourself. You are the masters, are you not? Since you are master almighty authorities, you see everything of the drama with faith in your intellects. Children whose intellects have such faith will always have the enthusiasm of their victory being guaranteed. Only such victorious children become beads of the rosary of victory. Victory is their inheritance. You attain this inheritance as your birthright.Meeting mothers:BapDada always salutes the mothers because it is always you mothers who have stepped forward in service. BapDada sings praise of the mothers. You have become such elevated mothers that even BapDada is pleased to see you. Simply remain constantly happy by keeping this fortune in your awareness. Let songs of happiness be constantly be playing in your mind. What other work do mothers have to do? Since you have become Brahmins, you just have to sing and dance; that is all you have to do. Dance in your mind and sing songs in your mind. If each one of you world mothers ignites one lamp, how many lamps would be ignited? The mothers of the world are igniting the lamps of the world and as the lamps are ignited, so the rosary of lamps will be created. Achcha. Question: What is an easy way to do service, or an easy method or make effort to attract everyone?Answer: A cheerful face. Those who are constantly cheerful automatically attract everyone and easily become instruments for service. Cheerfulness is a sign of happiness. When people see a happy face, they automatically ask what you have attained or what you have found. So, remain constantly happy about what you were and what you have become. Service will continue to take place through this. Question: What is the meaning of a tilak? By having which tilak will you remain constantly intoxicated and happy?Answer: The meaning of a tilak is to be an embodiment of remembrance. So, always have the awareness that you are seated on a throne. We are those long-lost and now-found souls who claimed a right to God’s throne. By having this tilak you will be constantly happy and intoxicated. It is said: Throne and fortune. You have received the fortune of being seated on the throne. So, constantly have the intoxication and happiness that you are the souls who constantly have the elevated throne and the fortune. Blessing: May you be true moths and surrender yourselves to the Flame and finish all the circling around with remembrance and service. The children who always keep busy in remembrance and service easily become free from all the types of circling around. If there is still any type of circling around, you will then continue to circle around. It may be the circling of relationships or something of your own nature and sanskars. All of this wasteful circling around will finish when you do not have anyone except the one Flame in your intellect. Those who surrender themselves to the Flame become equal to the Flame. Those who surrender themselves in this way are true moths. Slogan: Souls like iron become like gold when they come into the company of those who are true gems. #english #Murli #brahmakumari #bkmurlitoday

  • How to Control Mind and take better decisions?

    Question was asked to us by Shashi from West Begal, India on 20 July 2018 and here is our response. Question by email: Hello sister shivani...i do not know how to control my mind & take better decision in life...my father is my inspiration bt now a days i feel like he is controlling my life..i live with my family from 1 & half year after completing graduation.i wanna do pg in higher college..i do not want to do job..because i belong to middle class so i dont have another option..i cant handle my job with studies..i do not want to live in home..tommorow my father said that undergraduation exam is very easy as compared to post graduation..from 1 & half year my performance is decreased day by day..i do not understand what can i do..now i anger on my family blaming for dis ol things...please help me..guide me.. Our Answer: To: Shashi (and everyone reading) See, whatever can be done, only YOU have to do. Take a decision. Do not have to be influenced by anyone. You parents will say which is good for you, isn't it? But it is you who will make your own decision. If you really wish to study more, than you will have to pay money to university, for which you have to do job (which you do not wish to do). Then 2nd option is: leave further study and do a nice job that you like. Help you family. We cannot make a decision for you. Only you can. Baba says: :'This is your last birth. Whatever you do is going to be remembered. You should always stay in company of God, God has come. You must also fulfill family duties and whatever you wish to do in your life. Just follow 1 guideline (shrimat) of baba - ''Never give sorrow to anyone. Never take sorrow from anyone.'' You business should be to spread happiness and take happiness. Always embed Purity in life. Purity is the mother of all virtues. Whatever you do in life, do what you enjoy. You should NEVER compromise the human values to earn money. This is your motto. And if there is a question of controlling the mind, it means that one should be able to take a right decision . This needs a divine intellect. What is a Right decision? Answer: A decision which not only benefits the self, but also others (world) and empowers the virtues and vaules within. That decision will bring peace of mind, which is free from selfish desire. 7 Virtues of Soul: http://brahma-kumaris.com/7-virtues-of-soul 8 powers of Soul: https://www.brahma-kumaris.com/8-powers-of-soul What is Rajyog meditation?: https://www.brahma-kumaris.com/rajyoga-meditation Accha Namaste 00

  • BK murli today in Hindi 23 July 2018 - Aaj ki Murli

    Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki murli - BapDada - Madhuban - 23-07-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन'' मीठे बच्चे - तुम्हें अपने ही तन-मन-धन से भारत को पावन बनाने की सर्विस करनी है, इस भारत को माया रावण से लिबरेट करना है'' प्रश्न: जो बच्चे देही-अभिमानी रहने का पुरुषार्थ करते हैं वह किस फिक्र से छूट जाते हैं? उत्तर: इस पुराने शरीर का कर्मभोग जो घड़ी-घड़ी भोगना के रूप में आता है, हिसाब-किताब चुक्तू करना पड़ता है इसकी फिक्र से वह छूट जाते हैं क्योंकि उनकी बुद्धि में रहता - अभी तो हमें पुराने हिसाब-किताब चुक्तू कर कर्मातीत बनना है। फिर आधाकल्प के लिए किसी भी प्रकार का रोग हमारे पास आ नहीं सकता। बाबा ऐसी फर्स्टक्लास नेचर-क्योर करते हैं जो बीमारी का नाम-निशान नहीं रहता। गीत:- तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो.... ओम् शान्ति।बच्चों ने गीत सुना। बच्चे जानते हैं हम पतित-पावन मात-पिता के सम्मुख बैठे हैं। पतित भारत को पावन बनाने लिए श्रीमत पर चल रहे हैं क्योंकि तुम बच्चे हो अपने परमपिता परमात्मा की सर्विस में। बाप भी इसी सर्विस में है। यह तो बच्चे जानते हैं बरोबर भारत पावन था। अब पतित बना है। पावन दुनिया को 5 हजार वर्ष हुए। दुनिया इन बातों को कुछ भी नहीं जानती। अभी तुम बच्चे बाप की श्रीमत पर चल तन-मन-धन से भारत की सेवा करते हो। भारत को माया रावण की जंजीरों से छुड़ाए और रामराज्य स्थापन कर रहे हो। यह तो तुम किसको भी समझा सकते हो। हम पतित भारत को पावन बनाने आये हैं, तो जरूर पवित्र बनना पड़े। पवित्रता पर ही झगड़ा चलता है। कोई न कोई तकलीफ होती है। उन्हों की है हिंसक लड़ाई, तुम्हारी लड़ाई है रावण रूपी 5 विकारों से। तुम यह भी जानते हो कल्प-कल्प हम श्रीमत पर चले हैं। इस समय सारी दुनिया रावण की मत पर चल रही है। श्रीमत से तुम दैवी मत वाले देवता बनते हो। अभी तुम ब्राह्मण वर्ण के हो। तुम सारी दुनिया को पतित से पावन बनाते हो। बेहद का बाप आते हैं बच्चों के पास। बच्चे कहते हैं हम तन-मन-धन से भारत को फिर से दैवी राज्य बनाते हैं क्योंकि भारत सतयुग के आदि में राजस्थान था। हम अपना दैवी राज्य स्थापन कर रहे हैं। जैसे काँग्रेस ने मिलकर मदद की ना। बापू गांधी जी ने तन-मन-धन से सेवा की। जेल में जाता था, तो तन की सेवा हुई ना। मन भी उसमें लगा हुआ था। अभी तुम जानते हो बाप माया रावण से लिबरेट करते हैं। यह बेहद का बाप, वह भारत का बापू जी था। सभी का नहीं था। वैसे भी बुजुर्ग को बापू जी कहते हैं। मेयर को भी बापू जी कहते हैं। फादर्स तो बहुत हैं। तुम्हारा फादर एक है। दूसरा न कोई। बेहद का बापू एक है - शिवबाबा, वह भारत को पावन बनाने की सर्विस में उपस्थित हुए हैं। जरूर कोई शरीर में आया होगा। साथ में मददगार भी होंगे। अकेला तो नहीं होगा। तुम शिव शक्ति सेना हो। तुमको समझाने में बड़ा सहज है। काँग्रेसियों ने भी कितना सहन किया। अबलायें भी जेल आदि में गई। जास्ती दु:ख पुरुषों ने उठाया था। अभी फिर तुम माताओं को बहुत दु:ख सहन करना पड़ता है विष के कारण।तुम समझा सकती हो बाप आया है नई सृष्टि रचने। तो पहले-पहले ब्राह्मण चाहिए। ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मण फिर तुम दैवी अर्थात् विष्णु की वंशावली बनते हो। यह बुद्धि में रहना चाहिए। बरोबर हम बाबा के साथ मददगार हैं। श्रीमत पर तो हजारों लाखों को चलना है। बापू को भी बड़ी सेना थी। उनमें भी कोई अच्छे नामीग्रामी थे, कोई कैसे थे। उस बापू ने फिरंगियों (अंग्रेजों) से छुड़ाया। अभी तुम बच्चों को रावण दुश्मन से छुड़ाने लिए श्रीमत दे रहे हैं। जैसे वह कहते हैं हम स्वराज्य स्थापन करते हैं। तुम्हारी बुद्धि में है हम श्रीमत पर दैवी स्वराज्य स्थापन कर रहे हैं। कदम-कदम पर श्रीमत लेनी पड़ती है। श्रीमत से श्रेष्ठ बनेंगे। हर एक का कर्मबंधन अपना-अपना है। कर्मातीत अवस्था को पाने के लिए अन्त तक पुरुषार्थ करना पड़ता है। कर्मातीत अवस्था अभी आई नहीं है। अजुन बहुत पुरुषार्थ करना है। कर्मातीत अवस्था वह जिसमें शरीर को भी कोई दु:ख न हो। पुराने शरीर को तो अन्त तक दु:ख होता ही है। ऐसे नहीं कि सब सम्पूर्ण हो चुके हैं। कर्मभोग चुक्तू करना है। कर्मातीत अवस्था जब तक हो तब तक माया के तूफान, कर्मों के हिसाब-किताब की भोगना चली आयेगी। उसका फिक्र नहीं करना है। बाप को याद करना है। बाप कहते हैं देही-अभिमानी भव। यह अक्षर अभी के ही हैं जो गाये जाते हैं। मनुष्य तो जानते नहीं - इसका अर्थ क्या है? अभी तुम जानते हो - सोल कॉन्सेस से हम अकेला होकर बाप को याद कर सकते हैं। अब सोल कॉन्सेस बनना है। पुरुषार्थ करना है - मैं आत्मा हूँ, बाप को याद करती हूँ। सर्वव्यापी कहने से हम किसको याद करें? बाप ने समझाया है शान्ति के लिए कहाँ जाना नहीं है। कर्म तो करना ही है। अशरीरी होकर रहना है। हम आत्मा हैं, यह आरगन्स हैं। आत्मा का तो स्वधर्म है ही शान्त। हम बाजा नहीं बजाते। वह सन्यासी आदि तो हठयोग करते हैं, प्राणायाम चढ़ाते हैं। फिर अभ्यास करते हैं, खड्डे में जाकर अनेक प्रयत्न करते हैं। यहाँ हठयोग की कोई बात नहीं। सिर्फ नॉलेज को समझना है। गॉड फादर की नॉलेज को कोई नहीं जानते। या तो कह देते गॉड फादर तो सर्वव्यापी है। इसको ही कहा जाता मिथ्या ज्ञान। तुम अब फादर को जानते हो। सभी का फादर एक है। वही आकर सृष्टि को पतित से पावन बनाते हैं। तुम बाप के साथ मददगार हो। पतित से पावन बन फिर पावन दुनिया में चलेंगे। वहाँ पावन दैवी राज्य चलता है। पावन दुनिया के लिए तुम राजयोग सीख रहे हो। फिर टीचर बन तुमको सृष्टि चक्र का ज्ञान देते हैं। जिससे तुम स्वदर्शन चक्रधारी बन चक्रवर्ती राजा-रानी बनते हो। गृहस्थ व्यवहार में रहते हुए इस अवस्था को जमाना है। तुमको कितना सहन करना पड़ता है! मार खाते हैं, इस यज्ञ में असुरों के कितने विघ्न पड़ते हैं! अबलाओं पर अत्याचार होते हैं - विकार के कारण। काँग्रेसी उस जेल में जाते थे तुम फिर कंस-जरासंधियों की जेल में बाँध होती हो। थोड़ा सहन करना पड़ता है। पावन बनने में मैजारिटी तुम्हारी है। हाँ, कोई कमजोर पुरुष लोग होते हैं तो फिर स्त्री का सहन करना पड़ता है। नहीं तो भारतवासियों का कायदा है 60 वर्ष के बाद वानप्रस्थ अवस्था को धारण करना। फिर गृहस्थ को छोड़ चाबी बच्चों को दे देते हैं कि सम्भालते रहो। सपूत बच्चे अच्छी रीति सम्भालते हैं। बाप ने सेवा कर बड़ा बनाया, फिर बच्चे का फ़र्ज है सम्भालना। कहेंगे - आप सत्संग आदि करो, हम सम्भाल करते रहेंगे। आजकल बच्चे भी दुश्मन बन पड़ते हैं। तुम बच्चों की युद्ध है माया रावण के साथ। उन्होने फिरंगियों से लिबरेट किया - गांधी की मत से।तुम पर माया रावण ने 2500 वर्ष राज्य किया है। यह माया बड़ी बलवान है। उनको तो लिबरेट करने में 40-50 वर्ष लगे। मेहनत लगती है। यहाँ भी तुम श्रीमत पर जीत पाते हो। रावण तुम्हारा बड़ा पुराना दुश्मन है। तुमको गोली मारती है माया दुश्मन। काम का है सबसे बड़ा बाम। माया से बड़ा ख़बरदार रहना है। बाबा कहते हैं जितना तुम याद करेंगे उतना खुशी का पारा चढ़ेगा। तुम जानते हो हम ईश्वर की औलाद बने हैं। श्रीमत से स्वराज्य स्थापन करते हैं - 21 जन्मों के लिए। काँग्रेसियों ने स्वराज्य लिया अल्पकाल के लिए। वह कोई स्वराज्य नहीं है, और ही मुसीबत है। परन्तु यह तुम जानते हो मृगतृष्णा के समान राज्य मिला हुआ है। काँग्रेस कैसे बनी - यह कोई गीता-भागवत में नहीं है। अभी तुम समझते हो उनको तो कुछ नहीं मिला। करके एम.पी. आदि बने, सो भी अल्पकाल क्षणभंगुर के लिए। अब तो सब दु:खी हैं। हम स्वर्ग की स्थापना कर रहे हैं। ड्रामा में विजय तो तुम्हारी नूँधी हुई है। तुम राजयोग सीख रहे हो। जानते हो हम सूर्यवंशी बनेंगे। बाबा पूछते हैं तुम सूर्यवंशी बनने के लिए पुरुषार्थ करते हो वा चन्द्रवंशी बनने के लिए? तो कहते हैं हम सूर्यवंशी का करते हैं। मम्मा-बाबा कहने वाले तो जरूर सूर्यवंशी ही बनेंगे। इसको कहा जाता है फालो फादर-मदर। मात-पिता है ना। यह सूर्यवंशी महाराजा-महारानी बनते हैं। यह तो सबको 100 प्रतिशत निश्चय है। मात-पिता बच्चों को कहते हैं तुमको भी पुरुषार्थ कर तख्तनशीन बनना चाहिए। पुरुषार्थ करके फालो करना चाहिए।कोई शुभ बोलते हैं तो कहा जाता है - अच्छा, तुम्हारे मुख में गुलाब। अरे, सूर्यवंशी बनना कोई कम बात थोड़ेही है! कितने हीरे-जवाहरों से सजे हुए महल होंगे! कितना ऊंच पद है! विचार करने से रोमांच खड़े हो जाते हैं। बाबा हमको कितना ऊंच बनाते हैं! हम तो कुछ भी नहीं जानते थे। गांवड़े का छोरा गाया हुआ है ना। गांवड़े का छोरा कोई कृष्ण नहीं था। यहाँ गांव वाले कितने आये हैं! गरीबों का ही सौभाग्य है। साहूकारों का तो हृदय विदीरण हो जाता है। बाप कहते हैं मैं हूँ ही गरीब निवाज़। देखते हो कौन-कौन आते हैं वर्सा लेने। तो कोई भी मिले - बोलो, हम भारत की सर्विस में हैं। तन-मन-धन से भारत को स्वर्ग बनाने की सेवा करते हैं। तो कोई भी इनकमटैक्स वाला ऑफीसर होगा तुमको झट माफ कर देगा। उस गवर्मेन्ट के पास तो बहुत पैसे बरबाद होते हैं। तुम्हारे पैसे तो भारत को आबाद करते हैं। कितना फ़र्क है? किसको भी समझाओ तो वह चािढत हो जाए - ओहो! यह तो बड़ी भारी सर्विस करने वाले हैं। ऐसी सर्विस करो। बहुत-बहुत मीठे बनो। सच्चे साहेब से सच्चा होकर रहना है। सच्चे साहेब को याद भी करना है। अगर सचखण्ड का मालिक बनना है तो सच्चे बाबा को निरन्तर याद करने का अभ्यास करो। सिमर-सिमर सुख पाओ। ऐसा और कोई नहीं जिसके कलह-कलेष मिटे हुए हों। कुछ न कुछ बीमारी आदि होती रहती हैं। वहाँ तुमको कुछ भी नहीं होगा। बाप ऐसा नेचर-क्योर कर देते हैं जो तुम कभी रोगी नहीं बनेंगे। 21 जन्म तुम निरोगी बन जाते हो। तो इतना नशे में रहना चाहिए। फ़र्क समझाओ - पाण्डव-कौरव क्या करत भये........। उस बापू जी ने क्या किया, यह बेहद का बापू जी क्या करते हैं? बाप तुम्हें रावण की जंजीरों से छुड़ाते हैं। उस बाप को याद करने से तुम्हारे विकर्म विनाश होंगे। वह बाप भी है, टीचर भी है, सतगुरू भी है। जन्म-जन्मान्तर के पाप सिर पर हैं। उनसे पावन बनने का उपाए एक ही है। वह पानी की गंगा किसको पावन नहीं कर सकती। यह बाप की याद पावन बनाती है। ऐसे नहीं कि नेष्ठा में बैठें। हाँ, बैठना भी अच्छा है। एक-दो के बल से बैठ जायेंगे। परन्तु बाबा कहते हैं - कैसे भी बैठो, याद तो चलते-फिरते कार्य करते करना है। उस स्कूल में टीचर पढ़ाते हैं तो स्टूडेन्ट को टीचर को जरूर याद करना पड़े। बच्चों को बुद्धि में यह बैठ जाना चाहिए कि हमको बाबा पढ़ाते हैं। ऐसा कोई नहीं जो बाप-टीचर को याद नहीं करे। तुम तो जानते हो अब वापिस जाना है तो सतगुरू को भी याद करना पड़े। तुम वन्डरफुल बातें सुनाते हो। हमारा बाप, टीचर, सतगुरू - सत बाप, सत टीचर, सत गुरू है। सत का संग ही तारता है अर्थात् मुक्ति-जीवनमुक्ति में ले जाता है। इस पुरानी दुनिया से सब वापिस जायेंगे। फिर आकर नई दुनिया में राज्य करेंगे। तुम्हारी यह रेस है, बेहद की घुड़दौड़ है। सब कहते हैं हम पहले पहुँचे, तो याद करना पड़े। स्टूडेन्ट को दौड़ाया जाता है। जितना पुरुषार्थ करेंगे उतना विजय माला में पिरोयेंगे। अच्छा!मात-पिता बापदादा का मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति दिल व जान, सिक व प्रेम से यादप्यार। तुम बहुत प्यारे बनते हो। हम सो पूज्य देवी-देवतायें थे फिर हम पूज्य दो कला कम क्षत्रिय चन्द्रवंशी बने। फिर हम पुजारी वैश्य वंशी, शूद्रवंशी बनें। अब फिर हम पुजारी से पूज्य बन रहे हैं श्रीमत से। यह चक्र बुद्धि में फिराना है। अच्छा - रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार: 1) भारत को आबाद करने में अपना तन-मन-धन सब सफल करना है। बहुत-बहुत मीठे बन सेवा करनी है। सचखण्ड स्थापन करने के लिए सच्चा बनना है। 2) विजय माला में पिरोने लिए याद की रेस करनी है। चलते-फिरते कार्य करते बाप-टीचर-सतगुरू को याद करना है। वरदान: त्याग और तपस्या के वातावरण द्वारा विघ्न-विनाशक बनने वाले सच्चे सेवाधारी भव! जैसे बाप का सबसे बड़े से बड़ा टाइटल है वर्ल्ड सर्वेन्ट। वैसे बच्चे भी वर्ल्ड सर्वेन्ट अर्थात् सेवाधारी हैं। सेवाधारी अर्थात् त्यागी और तपस्वी। जहाँ त्याग और तपस्या है वहाँ भाग्य तो उनके आगे दासी के समान आता ही है। सेवाधारी देने वाले होते हैं, लेने वाले नहीं इसलिए सदा निर्विघ्न रहते हैं। तो सेवाधारी समझकर त्याग और तपस्या का वातावरण बनाने से सदा विघ्न-विनाशक रहेंगे। स्लोगन: किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साधन है-स्व स्थिति की शक्ति। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • BK murli today in Hindi 4 July 2018 Aaj ki Murli

    Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli - BapDada - Madhuban - 04-07-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन'' मीठे बच्चे - अभी तुम्हें पवित्र जीवात्मा बनना है। इस समय कोई पवित्र जीवात्मा नहीं हैं इसलिए अपने को महात्मा भी नहीं कहला सकते।' प्रश्नः- सतयुगी राजाई का इनाम किन बच्चों को प्राप्त होता है? उत्तर:- जो श्रीमत पर याद की रेस में नम्बरवन जाते हैं, उन्हें ही राजाई का इनाम मिलता है। तीखी रेस होगी तो रजिस्टर में नाम अच्छा होगा और इनाम के अधिकारी बनेंगे। तुम बच्चे दूरादेशी बन बड़ी दूर की रेस करते हो। एक सेकेण्ड में निशान तक (परमधाम तक) पहुँच वापस लौटकर आते हो। तुम्हारी बुद्धि में है पहले हम मुक्ति में जायेंगे फिर जीवनमुक्ति में आयेंगे। तुम्हारे जैसी रेस और कोई कर नहीं सकता। गीत:- आखिर वह दिन आया आज.... ओम् शान्ति।यह कौन जानते हैं कि आखिर वह दिन आया आज? बच्चे जानते हैं आखिर वह दिन आया आज, जो हम बाप के सम्मुख हुए हैं। आत्मा कहती है इस शरीर द्वारा। अभी तुम बैठे हो, जानते हो हम आत्मायें अभी परमपिता परमात्मा के सम्मुख बैठी हैं। बरोबर पांच हजार वर्ष पहले भी हम आत्मायें यानी जीव की आत्मायें, परमात्मा से सम्मुख मिली थी। आत्मा कहती है - मेरा यह शरीर है। शरीर नहीं कहेगा - मेरी यह आत्मा है। हम आत्माओं का बाप आखिर आज आया है। आना भी जरूर है, भक्ति के बाद ज्ञान देने लिए। ज्ञान से सद्गति करने लिए आखिर आया है। यह सारी दुनिया नहीं जानती। सारी दुनिया के सम्मुख हो भी नहीं सकेंगे। तुम बच्चों को भी नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार निश्चय है। पहले तो आत्मा निश्चय करते हैं, फिर निश्चय करते हैं हमारा बाप फिर से आया हुआ है। तुम समझते होंगे ऐसे सब निश्चय करते हैं। परन्तु ऐसे भी नहीं है। यह ऐसा विचित्र है जो घड़ी-घड़ी भूल जाता है। हम आत्मा हैं, परमपिता परमात्मा के सम्मुख हैं - यह भूल जाते हैं। यह तो दुनिया भी जानती है पतित जीव आत्माओं को पावन बनाने परमपिता परमात्मा आते हैं। जीव आत्मायें, आत्माओं को पवित्र बनाने नहीं आती। सभी जीव आत्मायें हैं, परमपिता परमात्मा एक ही है, उनको जीव नहीं कहेंगे क्योंकि उनको कोई स्थूल-सूक्ष्म शरीर नहीं है। यह बाप बैठ समझाते हैं। तुम जो भी नामधारी देखते हो, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का चित्र देखते हो वे सूक्ष्मवतन में रहते हैं। वह भी सूक्ष्म जीव आत्मा ठहरे। यह बड़ी समझने की बातें हैं। मनुष्य तो भल कहते हैं फलाना महात्मा है। परन्तु पतित दुनिया में महात्मा आ कहाँ से सकते! यहाँ कोई सुप्रीम पावन हो न सके। हाँ, वह सुप्रीम बाप पावन बनाकर गये हैं। सतयुग आदि में देवी-देवता थे। यह तो जरूर समझेंगे कि पवित्र आत्मायें थी, अभी पतित जीव आत्मायें हैं। पावन जीव आत्मायें भी थी। बरोबर सतयुग आदि से सृष्टि पर पवित्र जीव आत्मायें थी। उन्हों को महान् आत्मा कहेंगे। बाप समझाते हैं पतित दुनिया में कोई भी महान् आत्मा हो नहीं सकते। सब पतित जीव आत्मायें हैं। पतित जीव आत्मा जरूर औरों को भी पतित ही बनायेंगी। वहाँ हैं पवित्र जीव आत्मायें। तो क्या करेंगे? ऐसे नहीं कि पवित्र जीव आत्मा बनायेंगे। नहीं। वहाँ बनाने की बात नहीं रहती। इस समय सभी पवित्र जीव आत्मायें बनती हैं। वहाँ तो हैं ही सब पावन। इतना पावन बनाने वाला कौन? बाप बैठ समझाते हैं तुम जब देवी-देवता थे तो पावन थे। यहाँ आकर पतित बने हो। यह है ही पाप जीव आत्माओं की दुनिया। अक्षर बिल्कुल क्लीयर समझाना है - पाप जीव आत्मा क्योंकि आत्मा भी पतित है, शरीर भी पतित है। वहाँ फिर महात्मा अक्षर नहीं देते। वहाँ तो हैं ही सब पवित्र, कहते ही देवी-देवता हैं। सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला सम्पूर्ण, अहिंसा परमो धर्म जीव आत्मायें हैं। सम्पूर्ण निर्विकारी माना सम्पूर्ण पवित्र। तुम बच्चों को समझाया जाता है सन्यासी पवित्र रहने लिए पुरुषार्थी हैं। अच्छे-अच्छे सन्यासी पवित्र रहते हैं, जिनको महात्मा कहा जाता है। पवित्र रहने लिए अलग रहते हैं। परन्तु वह तो हैं निवृत्ति मार्ग वाले। उनको भक्ति मार्ग में महात्मा कहेंगे, ज्ञान मार्ग में नहीं। ज्ञान और भक्ति दोनों अलग-अलग गाये जाते हैं। आधाकल्प सतयुग-त्रेता में ज्ञान की प्रालब्ध है, यहाँ फिर भक्ति की प्रालब्ध कहेंगे। यह है भक्ति मार्ग। पहले भक्ति भी अव्यभिचारी होती है फिर अन्त में तमोप्रधान व्यभिचारी भक्ति होती है। अभी व्यभिचारी भक्ति का अन्त होना है, तब बाप आये हैं। बाप एक ही बार आकर ज्ञान से आधाकल्प के लिए तुम्हारी प्रालब्ध बनाते हैं। तुम नम्बरवन पुरुषार्थ करते हो। कोई तो राजा-रानी बनते हैं, कोई फिर प्रजा वा दास-दासी बन जाते हैं क्योंकि राजधानी स्थापन हो रही है।तुम अब दूरादेशी बुद्धि बनते हो। दूरादेशी बुद्धि को त्रिकालदर्शी कहा जाता है। जिन्हें तीनों लोकों, तीनों कालों का ज्ञान है उन्हें त्रिकालदर्शी कहा जाता है। तुम अब तीनों लोकों को जानते हो। मूलवतन, सूक्ष्मवतन और स्थूलवतन तीन लोक हुए ना। तुम अब दूरादेशी बन गये हो। तुम्हारी बुद्धि आदि से अन्त तक जाती है - नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार। कोई कमजोर होते हैं जो रेस में पीछे रह जाते हैं। यह तो बहुत बड़ी दूरादेशी रेस है। आत्माओं की रेस कभी सुनी नहीं होगी। तुम आत्मायें जानती हो हम स्टूडेन्ट हैं, हमारी ये रेस है। फलाने निशान तक पहुँच कर फिर लौटना है। तुम आत्माओं की यह बड़ी दूर की रेस है। बुद्धि जानती है हम वास्तव में वहाँ के रहने वाले हैं। एक सेकेण्ड में हम वहाँ पहुँच जायेंगे, जीवन-मुक्त बन जायेंगे। हम असुल परमधाम के निवासी हैं। यथार्थ रीति बुद्धि जानती है - हम परमधाम जायेंगे फिर आयेंगे। जैसे रेस में निशान तक पहुँचकर फिर लौटते हैं। हम भी बाबा के पास जायेंगे फिर वापिस आयेंगे। अब आत्मायें रेस सीख रही हैं। तुम सबको कहते हो मनमनाभव, बुद्धि का योग अपने बाप और परमधाम से रखो, जहाँ तुम अशरीरी रहते हो। यह सिर्फ तुम्हारी बुद्धि में ही यथार्थ रीति है। तीनों कालों, तीनों लोकों की नॉलेज तुम्हारी बुद्धि में है। 84 जन्मों का ज्ञान और कोई में हो नहीं सकता। तुम जानते हो हमको इस छी-छी दुनिया से, छी-छी शरीर से मुक्त होकर जाना है। हम जा रहे हैं। बाप रोज़ यह रेस सिखलाते हैं। तुम्हारी रेस अविनाशी है। बाप को जितना जास्ती याद करेंगे उतना तुम्हारा रजिस्टर में नाम अच्छा रहेगा। कहेंगे इनकी बुद्धि की यात्रा बहुत तीखी है। याद से ही विकर्म विनाश होंगे। याद नहीं करते हैं, तो विकर्म विनाश न होने के कारण पिछाड़ी में रह जाते हैं। प्रजा वा दास-दासी बनना यह कोई प्राइज़ नहीं है। नर से नारायण, नारी से लक्ष्मी बनना इसको इनाम कहा जाता है। बाप राजाई का इनाम देते हैं, अगर उनकी मत पर चल दौड़ी लगाई तो। कोई तो दो क़दम भी दौड़ी नहीं लगाते हैं। अगर प्रजा वाले होंगे तो बिल्कुल कम दर्जा पा लेंगे। यहाँ रहने वाले भी होंगे तो भी राजाई में बहुत कम पद पायेंगे। तुम्हारी कितनी विशाल बुद्धि हुई है।अब बैंगलोर, मद्रास के बच्चे बैठे हैं, उन्हों को फिर मद्रासी भाषा में कोई बैठ समझाये। हमारी भाषा तो हिन्दी है। कल्प पहले भी ऐसे समझाया होगा। कहेंगे भगवान् सब भाषायें क्यों नहीं जानते! परन्तु ड्रामा में है नहीं। ड्रामा में होता तो मैं सब भाषाओं में भाषण करता। समझो भिन्न-भिन्न भाषाओं वाले बैठे हों तो क्या हम सब भाषाओं में बैठ बोलूंगा क्या? यह तो हो नहीं सकता। एक-दो को भी कहाँ तक सुनायेंगे। घमसान हो जाए। तो समझाना चाहिए बाबा ने कल्प पहले जिस भाषा में समझाया था उसी भाषा में ही समझाते हैं, इसलिए हिन्दी का जोर है। अंग्रेजी भी जरूरी है क्योंकि इन्हों का कनेक्शन अंग्रेजों से जास्ती है। रशिया, अमेरिका आदि की भाषा अपनी-अपनी है। हैं एक ही धर्म वाले क्रिश्चियन। परन्तु भाषायें बहुत हैं। यहाँ भी हैं सब भारतवासी आदि सनातन देवी-देवता धर्म वाले परन्तु अपने धर्म को भूल गये हैं। भाषायें कितनी हो गई हैं। सब मिक्सचर हैं। जिसकी जो भाषा है उसमें फिर उनको सुनाना है। इसमें भी बड़ा होशियार चाहिए, जो समझकर और समझाये। साथी ऐसा साथ लाना चाहिए जो एक्यूरेट समझा सके। यह है सबसे बड़ा चैतन्य तीर्थ। वह सब हैं जड़ तीर्थ। साधू, सन्त, महात्मा सब वहाँ जाते हैं। बहुत दूर-दूर जाते हैं। जो भारत को पावन बनाकर गये हैं उन्हों के मन्दिर में जाते हैं। यह भी समझने की बातें हैं ना। बाप कहते हैं झाड़ की टाल, टालियां, पत्ते उसका विस्तार कितना समझायें! तुम तो समझ गये हो - यह छोटे-छोटे टाल-टालियां हैं। टाली में भी कितने पत्ते होंगे। अथाह मठ पंथ हैं। तुम्हारा थुर तो कितना बड़ा होना चाहिए। कितने पत्ते होने चाहिए। आदि सनातन देवी-देवता धर्म सतयुग से लेकर चला आया है। तो हिन्दू कितने होंगे। परन्तु हिन्दू भी नहीं रहे हैं, और धर्मों में कनवर्ट हो गये हैं। यह है कल्प वृक्ष, शुरू में आदि सनातन देवी-देवता धर्म वाले थे। हिन्दू कहलाने वाले भी वास्तव में हैं आदि सनातन देवी-देवता धर्म के, परन्तु कनवर्ट हो गये हैं। बाप कहते हैं मैं आकर फिर उस देवी-देवता कहलाने वाले धर्म की स्थापना करता हूँ। जो कनवर्ट हो गये हैं वही फिर से आकर वर्सा लेंगे। जब देवी-देवता कहलाने वाला एक भी नहीं रहता तब ही बाप आते हैं। आकर समझाते हैं - तुम्हारे जड़ यादगार खड़े हैं। क्राइस्ट आते हैं तो उनके धर्म की चर्चा आदि होती नहीं। यहाँ तो अभी भी देवताओं के मन्दिर आदि निशानी हैं। तुम्हारा जब राज्य होगा तो क्राइस्ट आदि का नाम-निशान नहीं होगा। यहाँ तो सभी का नाम-निशान है। तुम जानते हो क्राइस्ट कब आया, क्रिश्चियन धर्म कैसे स्थापन हुआ? क्राइस्ट अब किस शरीर में होगा? जरूर पतित शरीर में ही होगा। खुद तो पावन था ना। तुम बच्चों की बुद्धि में सारा ज्ञान है। तुमको दूरादेशी बनाया है। हम आत्मायें कहाँ रहती हैं? कहाँ से आती हैं? यह किसको पता नहीं है। रहने के स्थान को परमात्मा मान लिया है। वास्तव में आत्मा झूठी बनने से काया भी झूठी बन जाती है। साधू लोग कह देते झूठी माया, झूठी काया..... बाकी आत्मा तो निर्लेप है। अपने मतलब की बात कह देते हैं। ऐसे क्यों नहीं कहते झूठी आत्मा, झूठी आत्मा की काया। काया को ही काई पर (अर्थी पर) बिठाते हैं। आत्मा को तो काई (अर्थी) पर नहीं बिठाते हैं। काई पर काया को बिठाया जाता है। आत्मा ने तो एक काया को छोड़ दूसरी काया में जाकर प्रवेश किया। यह समझ की बात है। कोई भी साधू-सन्त आदि को तुम समझा सकते हो। यहाँ पतित दुनिया में कोई भी महात्मा नहीं है। महान् आत्माओं को पावन आत्मा कहा जाता है। तो शरीर भी पावन चाहिए। यह है ही आइरन एजड। परन्तु कन्या जब तक विकार में नहीं गई है तो पूजी जाती है। पवित्रता के लिए ही पुकारते हैं - आकरके हमको पावन पवित्र बनाओ। जबकि पुकारते रहते हैं तो तुम उनको महान् आत्मा कैसे मान सकते हो। महात्मा तो कोई है नहीं। यह है विचित्र परमपिता परमात्मा। तुम जानते हो हम जो पावन जीव आत्मायें देवी-देवता थीं, अभी पतित बनी हुई हैं। धर्म भ्रष्ट हैं। क्रिश्चियन लोग अपने धर्म को जानते हैं। झट कहेंगे हम क्रिश्चियन हैं। तुम ऊंच ते ऊंच धर्म वाले अपने धर्म को भूल गये हो। भूल जाने से धर्म भ्रष्ट, कर्म भ्रष्ट बन पड़े हो। तुम श्रेष्ठाचारी थे, अब रावण ने भ्रष्टाचारी कर दिया है। यह अर्थ भी तुम समझ सकते हो। तुम बच्चे अभी अपनी भविष्य ऊंच तकदीर बनाने के लिए धारणा कर रहे हो। श्रीमत का उल्लंघन करने से तकदीर को लकीर लग जाती है। यह भी भूल जाते हैं कि श्रीमत देने वाला बाप है। तो आखिर वह दिन आया आज, यह तुम जानते हो। सभी एक्यूरेट नहीं जानते। अन्त में जानेंगे, जब पूरे समझ जायेंगे। अभी तो घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं। मुश्किल कोई सच बतलाते हैं। झूठ बोलने में देरी नहीं करते हैं। माया अच्छे-अच्छे रूसतम बच्चों को थप्पड़ लगा देती है। बाप तो सब जानते हैं, बतलाते हैं - तुम भूल करते हो, बड़ी डिससर्विस करते हो। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) दूरादेशी बन तीनों लोकों और तीनों कालों को जान बुद्धि से रेस करनी है। इस छी-छी दुनिया, छी-छी शरीर से मुक्त होना है। 2) झूठ बोलने की आदत को मिटाना है। श्रीमत का उल्लंघन कर डिससर्विस नहीं करनी है। वरदान:- सर्व फरियादों के फाइल को समाप्त कर फाइन बनने वाले कर्मयोगी भव l जैसे आत्मा और शरीर कम्बाइन्ड है तो जीवन है, ऐसे कर्म और योग कम्बाइन्ड हो। 2-3 घण्टा योग लगाने वाले योगी नहीं, लेकिन योगी जीवन वाले। उनका योग स्वत: और सहज होता है, उनका योग टूटता ही नहीं जो मेहनत करनी पड़े। उन्हें कोई भी फरियाद करने की आवश्यकता नहीं। याद में रहने से सब कार्य स्वत: सफल हो जाते हैं। फाइन बनने वाले के सब फाइल खत्म हो जाते हैं, क्योंकि योगी जीवन सर्व प्राप्तियों की जीवन है। स्लोगन:- हर समय करावनहार बाप याद रहे तो निरन्तर योगी बन जायेंगे। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • 5 June 2018 BK murli today in English

    Brahma Kumaris murli today in English - 05/06/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, your renunciation is satopradhan. Your intellects renounce the whole of this old world including your bodies. Question: Which big responsibility do you Brahmin children have? Answer: You have the responsibility of becoming pure and making the whole world pure. For this, you have to continue to remember Shiv Baba constantly. Remembrance is the fire of yoga in which you souls become pure and your sins are absolved. Song: Have mercy on those who are experiencing sorrow, o Mother and Father of mine! Om ShantiYou children heard in the song that you are children. He is truly your Father. Children would never call their father omnipresent. The children of a physical father would never say that their father is omnipresent. The unlimited Father sits here and explains: All of you are children and your Father is the One who is called the Supreme Father. God is also called the Supreme Soul. ‘Param’ means supreme and ‘atma’ means soul. Therefore, all are surely children and there is the one Father. All devotees remember the one God, and the One who is remembered would surely have a name, form, land and time. He couldn’t be infinite like they say. Human beings have been saying that God, the Father, is infinite, that no one can reach the end of Him. Then they say that He is omnipresent, which is completely meaningless. They say that God is in the pebbles and stones and then they say that He is infinite. Children have forgotten their Father and this is why the whole human world is said to be atheist and impure. Every man and woman is impure and this is why they remember the One who purifies the impure. No one in this world can be called a great soul. Pure souls cannot exist in the impure world. Bapu Gandhiji used to say: The Purifier is Rama who belongs to Sita. This was said about human beings. He didn't say it about the Ganges of water. That is falsehood. Maya is false, the body is false and the whole land is false. When there was new Bharat in the new world, it was the land of truth. That same Bharat has now become old. When Bharat was new, it was called heaven and that was 5000 years ago. There was a reduction of two degrees in the silver age. At this time, it is the iron age. This is called the old world. There is old Bharat in the old world. There is the new world and then there is also the old world. It is now the old world. All human beings are atheists and that is why this is called the land of sorrow. Only the one Father can change this land of sorrow into the land of happiness. Bharat that used to be pure has become impure. When there was purity, there was also peace and prosperity. The average lifespan of the people of Bharat was long. Now, it is very short. The world doesn't know when Bharat became diseased. You cannot say that it has been diseased from time immemorial. Devotion only begins in the copper age. When it is the end of the iron age, the Father comes and gives you knowledge. Only the Ocean of Knowledge has knowledge. The praise "Ocean of Knowledge, knowledge-full" belongs to that Father alone. He is the Seed of the human world. When you speak of omnipresence, there is no love between Father and child. This is the world of orphans. They all continue to fight among themselves and that is why this is called the extreme depths of hell. Bharat was heaven and it is now hell. None of them know that they are residents of hell and that they will surely be transferred from hell. However, it isn't that residents of hell can take rebirth in heaven. All of them take rebirth in hell. Hell is called the impure world. The land of nirvana is the place of residence of souls and it is called the incorporeal world. The soul, the star, is immortal whereas the body is mortal. The soul has to shed a body and take another. There is praise of the 84 births. To speak of 8.4 million births is to lie. The Father explains: All souls come to play their parts and have to enter organs. However, not everyone can have 84 births. Those who are deities in the golden age will have 84 births. The Father says: I also told you earlier that you don't know your births. I tell you about them now. You are Brahma Kumars and Kumaris. Achcha, who is the Father of Brahma? Shiva. Brahma, Vishnu and Shankar are children of Shiv Baba; they have their own subtle bodies. The Supreme Father, the Supreme Soul, doesn't have a body of His own. The Father says: My name is Shiva, although some call Me Rudra and others call Me Somnath. However, I am the incorporeal One. Truly, there are temples to Shiva in Bharat. Only the Supreme Father, the Supreme Soul, not Krishna, is called the Ocean of Knowledge. That one is a prince of the golden age. He doesn't have the knowledge of the beginning, middle and end. Even golden-aged deities don't have this knowledge. You know that you are now becoming as valuable as diamonds. No one, except the Supreme Father, the Supreme Soul, can teach you Raja Yoga. Krishna cannot be called the Supreme Soul. Only the incorporeal One is called the Supreme Soul. Everyone has forgotten that Father. At this time, all are impure and tamopradhan. The Father says: This is the variety tree of the human world. All are tamopradhan, diseased and unhappy. Bharat was so elevated whereas it is now poverty-stricken. In the scriptures, they have written that the duration of a cycle is hundreds of thousands of years. They believe that the iron age still has to continue for another 40,000 years. The Father explains: That is extreme darkness. Now that the Sun of Knowledge has risen, the darkness of ignorance is dispelled. The Father is the Sun of Knowledge. He comes and dispels the extreme darkness of ignorance. It is now the night of Brahma. The golden and silver ages are called the day of Brahma. So, you are Brahma Kumars and Kumaris, children of Brahma. Brahma is not the Creator of the world or of heaven. That is the praise of only incorporeal, heavenly God, the Father. That Father Himself comes and teaches you Raja Yoga. The Father says: Oh children! He speaks to souls. It is the soul that listens to everything, imbibes it and carries those sanskars. Baba has explained that those who die on a battlefield take birth according to their sanskars and therefore engage themselves in war again. At this time, the soul of everyone is tamopradhan. They all continue to cause sorrow for one another. Who causes the greatest sorrow? Those who turn you away from God. This is why Shiv Baba says: Children, leave all of them aside. It is said: God is One. All of you are brides. I am your Bridegroom. O brides, you are not at all worthy to go to heaven! Maya has made you completely unworthy. This is the kingdom of Ravan. In the golden age, there is the kingdom of Rama. Shiva is called Rama. You are Brahmins. You are claiming your inheritance from the Supreme Father, the Supreme Soul, who establishes heaven. The people of Bharat are receiving the inheritance of heaven. The urn is placed on the mothers. No one can receive benefit without the mother guru. To call the One to whom you say "You are the Mother and Father" omnipresent is such a big mistake! They call the Mother and Father infinite. They sing: You are the Mother and Father and we are Your children. We experience a lot of happiness through Your mercy. In that case, how can you blame the Father for anything? The Father comes and makes you pure from impure. It is Ravan who makes you impure. The kingdom of Ravan is now to end and the kingdom of Rama will then begin. You have to understand this cycle very well. Only the unlimited Father would tell you unlimited history and geography. This is the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. It is not the sacrificial fire of Krishna. It is the Raja Yoga of that same Gita, but Krishna doesn't give any knowledge. These are the words of Rudra, God Shiva. The flames of destruction emerged from the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. You children have now come to claim your inheritance of heaven from the Mother and Father. This is not blind faith. There is no blind faith in a university or college. There is no question of blind faith here. You have come to claim your unlimited inheritance from the Father and to change from human beings into deities. This is the Godfatherly University. The Father explains: This Bharat was the deity land of kings and there used to be palaces built of diamonds and jewels. On the path of devotion, too, they built such a big temple to Somnath. What must they have had before that? Bharat is now poverty-stricken. It is the task of the Father alone to make it crowned once again. You children know that you are now sitting personally in front of the Mother and Father and receiving happiness for 21 births. The Father says: O souls, now remember Me. I am your Guide and Liberator. How the world history and geography repeat has been explained to you children. There is no question of blind faith in this. Your renunciation is unlimited and satopradhan. Your intellects renounce the old world and this is why the Father says: Renounce all bodily relationships, forget everything and consider yourselves to be bodiless souls. The Father says: Renounce the awareness of that body. By remembering Me, your Father, your sins will be absolved. Constantly remember Me. There is no other way. You have to remember Me till the end. You have to conquer Maya and become conquerors of the world. Only Shiv Baba enables you to conquer Maya. Achcha. The Father is now bringing the imperishable omens of Jupiter over Bharat through you Shiv Shaktis. The Father says: I take this body on loan and name this one Brahma. You Brahma Kumars and Kumaris claim your inheritance from Shiv Baba. You have to remember Shiv Baba alone. He says: I have only the one name, Shiva. You too are souls, but you take bodies and then shed them. This is why your names change birth after birth. If you take 84 births, you receive 84 names. Not everyone will take 84 births. Some will have 80 births, some will have 60 and some could even have only five or six births. I have just the one name, Shiva. Continue to remember Shiv Baba and your sins will be absolved. No one can become pure without the fire of yoga. You made a promise: Baba, I will become pure, make Bharat pure and then rule there. If you don't remember Shiv Baba, it means you are making yourself impure. This is why there will then have to be very severe punishment from Dharamraj. You have a huge responsibility. To continue to remember the Father is your spiritual pilgrimage. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, numberwise, according to the effort you make, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Become a conqueror of Maya and a conqueror of the world by having constant remembrance of the one Father. Become pure and make Bharat pure. 2. Make your intellect renounce the unlimited old world. Practise forgetting the consciousness of that body. Remain soul conscious. Blessing: May you be a master of the self and remain safe from the iron-aged vibrations while being in the midst of them. A master of the self is one who is not attracted to any of the physical organs and who remains constantly attracted to the one Father. Let there no attraction to any persons or things. Such masters of the self are tapaswis, the swans who stay in the iron-aged atmosphere of storks and yet remain constantly safe. None of the vibrations of the world can attract them. All their complaints finish. Slogan: The elevated power of the highest Brahmins transforms bad into good. Sweet elevated versions of Mateshwari: What is the real meaning of the word “Om”? Since we say “Om shanti”, we first of all have to understand fully the meaning of the word “om”. If you ask anyone the meaning of the word “om” they will give you a long and complicated meaning. People chant “om” very long and loudly. They have even made a huge scripture on “om” but, in fact, the meaning of “om” is not so long or complicated. God Himself has explained to us a very simple and easy meaning of “om”. That meaning is explained to us by God so that we can meet Him. God clearly says: Children, the meaning of “om” is: I am a soul and my original religion is that of being an embodiment of peace. We now have to remain stable in the meaning of “om”. Om means: I, the soul, am a child of God. The main thing is that we simply have to stabilise ourselves in the meaning of “om”, not recite “om” loudly. This has to be kept in the intellect; you have to remain stable in the meaning of “om”. Although those people give a long explanation of the word “om”, they do not remain stable in that form. However, we know the form of om and this is why we are able to remain stable in that form. We also know that God is the Seed form and that we have now received all the knowledge of how God, the Seed, has created the whole tree. #bkmurlitoday #english #brahmakumari #Murli

  • 3 June 2018 BK murli today in Hindi - Aaj ki Murli

    Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli - BapDada - Madhuban -03-06-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 05-12-83 मधुबनसंगमयुग - बाप बच्चों के मिलन का युग आज सभी मिलन मेला मनाने के लिए पहुँच गये हैं। यह है ही बाप और बच्चों के मधुर मिलन का मेला। जिस मिलन मेले के लिए अनेक आत्मायें, अनेक प्रकार के प्रयत्न करते हुए भी बेअन्त, असम्भव वा मुश्किल कहते इंतजार में ही रह गये हैं। कब हो जायेगा - इसी उम्मीदों पर चलते चले और अब भी चल रहे हैं। ऐसी भी अन्य आत्मायें हैं, जो कब होगा, कब आयेंगे, कब मिलेंगे ऐसे वियोग के गीत गाते रहते हैं। वो सभी हैं - कब कहने वाले और आप सब हैं - अभी वाले। वो वियोगी और आप सहज योगी। सेकण्ड में मिलन का अनुभव करने वाले। अभी भी कोई आपसे पूछे कि बाप से मिलना कब और कितने समय में हो सकता है, तो क्या कहेंगे? निश्चय और उमंग से यही कहेंगे कि बाप से मिलना बच्चे के लिए कभी मुश्किल हो नहीं सकता। सहज और सदा का मिलना है। संगमयुग है ही बाप बच्चों के मिलन का युग। निरन्तर मिलन में रहते हो ना। है ही मेला। मेला अर्थात् मिलाप। तो बड़े फ़खुर से कहेंगे आप लोग मिलना कहते हो, लेकिन हम तो सदा उन्हीं के साथ अर्थात् बाप के साथ खाते-पीते, चलते, खेलते, पलते रहते हैं। इतना फ़खुर रहता है? वह पूछते परमात्मा बाप से स्नेह कैसे होता है, मन कैसे लगता! और आपके दिल से यही आवाज निकलता कि मन कैसे लगाना तो छोड़ो लेकिन मन ही उनका हो गया। आपका मन है क्या, जो मन कैसे लगावें। मन बाप को दे दिया तो किसका हुआ! आपका या बाप का? जब मन ही बाप का है तो फिर लगावें कैसे, यह प्रश्न उठ नहीं सकता। प्यार कैसे करते, यह भी क्वेश्चन नहीं क्योंकि सदा लवलीन ही रहते हैं। प्यार स्वरूप बन गये हैं। मास्टर प्यार के सागर बन गये, तो प्यार करना नहीं पड़ता, प्यार का स्वरूप हो गये हैं। सारा दिन क्या अनुभव करते, प्यार की लहरें स्वत: ही उछलती हैं ना। जितना-जितना ज्ञान सूर्य की किरणें वा प्रकाश बढ़ता है उतना ही ज्यादा प्यार की लहरें उछलती हैं। अमृतवेले ज्ञान सूर्य की ज्ञान मुरली क्या काम करती? खूब लहरें उछलती हैं ना। सब अनुभवी हो ना! कैसे ज्ञान की लहरें, प्रेम की लहरें, सुख की लहरें, शान्ति और शक्ति की लहरें उछलती हैं और उन ही लहरों में समा जाते हो। यही अलौकिक वर्सा प्राप्त कर लिया है ना! यही ब्राह्मण जीवन है। लहरों में समाते-समाते सागर समान बन जायेंगे। ऐसा मेला मनाते रहते हो वा अभी मनाने आये हो? ब्राह्मण बनकर अगर सागर में समाने का अनुभव नहीं किया, तो ब्राह्मण जीवन की विशेषता क्या रही! इस विशेषता को ही वर्से की प्राप्ति कहा जाता है। सारे विश्व के ब्राह्मण इसी अलौकिक प्राप्ति के अनुभव के चात्रक हैं।अभी भी सर्व चात्रक बच्चे बापदादा के समाने हैं। बापदादा के आगे बेहद का हाल है। इस हाल मे भी सभी नहीं आ सकते। सभी बच्चे दूरबीन लेकर बैठे हैं। साकार में भी दूर का दृश्य सामने देखने के अनुभव में बापदादा भी बच्चों के सहज, श्रेष्ठ सर्व प्राप्ति को देख हर्षित होते हैं। आप सभी भी इतने हर्षित होते हो या कभी हर्षित और कभी माया के आकर्षित? माया की दुविधा में तो नहीं रहते हो! दुविधा दलदल बना देती है। अभी तो दलदल से निकल, दिलतख्तनशीन हो गये हो ना! सोचो, कहाँ दलदल और कहाँ दिलतख्त! क्या पसन्द है? चिल्लाना या तख्त पर चढ़कर बैठना? पसन्द तो तख्त है फिर दलदल की ओर क्यों चले जाते हो? दलदल के समीप जाने से दूर से ही दलदल अपने तरफ खींच लेती है।नया समझ करके आये हो या कल्प-कल्प के अधिकारी समझ आये हो? नये आये हो ना! परिचय के लिए नया कहा जाता है लेकिन पहचानने में तो नये नहीं हो ना। नये बन पहचानने के लिए तो नहीं आये हो ना। पहचान का तीसरा नेत्र प्राप्त हो गया है वा अभी प्राप्त करने आये हो?सभी आये हुए बच्चों को, ब्राह्मण जन्म की सौगात बर्थडे पर मिली वा यहाँ बर्थडे मनाने आये हो। बर्थडे की गिफ्ट बाप द्वारा तीसरा नेत्र मिलता है। बाप को पहचानने का नेत्र मिलता है। जन्म लेते, नेत्र मिलते सबके मुख से पहला बोल क्या निकला? बाबा। पहचाना तब तो बाबा कहा ना! सभी को बर्थडे की गिफ्ट मिली है वा किसकी रह गई है! सबको मिली है ना? गिफ्ट को सदा सम्भाल कर रखा जाता है, बापदादा को तो सभी बच्चे एक दो से प्यारे हैं। अच्छा।ऐसे सर्व अधिकारी आत्माओं को, सदा सागर के भिन्न-भिन्न लहरों में लहराने वाले अनुभवी मूर्त बच्चों को, सदा दिलतख्तनशीन बच्चों को, सदा मिलन मेला मनाने वाली श्रेष्ठ आत्माओं को, साथ-साथ देश वा विदेश के दूरबीन लिए हुए बच्चों को, विश्व के अनजान बच्चों को भी बापदादा याद-प्यार दे रहे हैं। सर्व आत्माओं को यथा स्नेह तथा स्नेह सम्पन्न याद-प्यार और वारिसों को नमस्ते।दादी जी से:- बाप के संग का रंग लगा है। समान बाप बन गई! आप में सदा क्या दिखाई देता है? बाप दिखाई देता है। तो संग लग गया ना। कोई भी आपको देखता है तो बाप की याद आती क्योंकि समाये हुए हो। समाये हुए समान हो गये, इसलिए विशेष स्नेह और सहयोग की छत्रछाया है। स्पेशल पार्ट है और स्पेशल छत्रछाया खास वतन में बनाई हुई है तब ही सदा हल्की हो। कभी बोझ लगता है? छत्रछाया के अन्दर हो ना। बहुत अच्छा चल रहा है। बापदादा देख-देख हर्षित होते हैं।पार्टियों से - अव्यक्त बापदादा की व्यक्तिगत मुलाकात1- सारे विश्व में विशेष आत्मायें हैं, यह स्मृति सदा रहती है? विशेष आत्माएं सेकण्ड भी एक संकल्प, एक बोल भी साधारण नहीं कर सकती। तो यही स्मृति सदा समर्थ बनाने वाली है। समर्थ आत्मायें हैं, विशेष आत्मायें हैं, यह नशा और खुशी सदा रहे। समर्थ माना व्यर्थ को समाप्त करने वाले। जैसे सूर्य अन्धकार और गन्दगी को समाप्त कर देता है। ऐसे समर्थ आत्मायें व्यर्थ को समाप्त कर देती हैं। व्यर्थ का खाता खत्म, श्रेष्ठ संकल्प, श्रेष्ठ कर्म, श्रेष्ठ बोल, सम्पर्क और सम्बन्ध का खाता सदा बढ़ता रहे। ऐसा अनुभव है! हम हैं ही समर्थ आत्मायें, यह स्मृति आते ही व्यर्थ खत्म हो जाता। विस्मृति हुई तो व्यर्थ शुरू हो जायेगा। स्मृति स्थिति को स्वत: बनाती हैं। तो स्मृति स्वरूप हो जाओ। स्वरूप कभी भी भूलता नहीं। आपका स्वरूप है स्मृति स्वरूप सो समर्थ स्वरूप। बस यही अभ्यास और यही लगन। इसी लगन में सदा मग्न - यही जीवन है।कभी भी किसी परिस्थिति में, वायुमण्डल में उमंग-उत्साह कम होने वाला नहीं। सदा आगे बढ़ने वाले क्योंकि संगमयुग है ही उमंग-उत्साह प्राप्त कराने वाला। यदि संगम पर उमंग-उत्साह नहीं होता तो सारे कल्प में नहीं हो सकता। अब नहीं तो कब नहीं। ब्राह्मण जीवन ही उमंग-उत्साह की जीवन है। जो मिला है वह सबको बांटे, यह उमंग रहे। और उत्साह सदा खुशी की निशानी है। उत्साह वाला सदा खुश रहेगा। उत्साह रहता बस पाना था वो पा लिया।सदा अचल-अडोल स्थिति में रहने वाली अंगद के समान श्रेष्ठ आत्मायें हैं, इसी नशे और खुशी में रहो क्योंकि सदा एक के रस में रहने वाले, एकरस स्थिति में रहने वाले सदा अचल रहते हैं। जहाँ एक होगा वहाँ कोई खिटखिट नहीं। दो होता तो दुविधा होती। एक में सदा न्यारे और प्यारे। एक के बजाए दूसरा कहाँ भी बुद्धि न जाये। जब एक में सब कुछ प्राप्त हो सकता है तो दूसरे तरफ जाएं ही क्यों! कितना सहज मार्ग मिल गया। एक ही ठिकाना, एक से ही सर्व प्राप्ति और चाहिए ही क्या! सब मिल गया बस, जो चाहना थी, बाप को पाने की वो प्राप्त हो गया, तो इसी खुशी में नाचते रहो, खुशी के गीत गाते रहो। दुविधा में कोई प्राप्ति नहीं इसलिए एक में ही सारा संसार अनुभव करो।अपने को सदा हीरो पार्टधारी समझते हुए हर कर्म करो। जो हीरो पार्टधारी होते हैं उनको कितनी खुशी होती है, वह तो हुआ हद का पार्ट। आप सबका बेहद का पार्ट है। किसके साथ पार्ट बजाने वाले हैं! किसके सहयोगी हैं, किस सेवा के निमित्त हैं, यह स्मृति सदा रहे तो सदा हर्षित, सदा सम्पन्न, सदा डबल लाइट रहेंगे। हर कदम में उन्नति होती रहेगी। क्या थे और क्या बन गये! वाह मैं और वाह मेरा भाग्य! सदा यही गीत खूब गाओ और औरों को भी गाना सिखाओ। 5 हजार वर्ष की लम्बी लकीर खिंच गई तो खुशी में नाचो। अच्छा।2- सदा एक बाप की याद में रहने वाली, एकरस स्थिति में स्थित रहने वाली श्रेष्ठ आत्मायें हो ना! सदैव एकरस आत्मा हो या और कोई भी रस अपनी तरफ खींच लेता है? कोई अन्य रस अपनी तरफ खींचता तो नहीं है ना? आप सबको तो है ही एक। एक में सब समाया हुआ है। जब है ही एक, और कोई है नहीं। तो जायेंगे कहाँ। कोई काका, मामा, चाचा तो नहीं है ना। आप सबने क्या वायदा किया? यही वायदा किया है ना कि सब कुछ आप ही हो। कुमारियों ने पक्का वायदा किया है? पक्का वायदा किया और वरमाला गले में पड़ी। वायदा किया और वर मिला। वर भी मिला और घर भी मिला। तो वर और घर मिल गया। कुमारियों के लिए मां-बाप को क्या सोचना पड़ता है। वर और घर अच्छा मिले। तुम्हें तो ऐसा वर मिल गया जिसकी महिमा जग करता है। घर भी ऐसा मिला है, जहाँ अप्राप्त कोई वस्तु नहीं। तो पक्की वरमाला पहनी है? ऐसी कुमारियों को कहा जाता है समझदार। कुमारियां तो हैं ही समझदार। बापदादा को कुमारियों को देखकर खुशी होती है क्योंकि बच गयीं। कोई गिरने से बच जाए तो खुशी होगी ना। माताएं जो गिरी हुई थी उनको तो कहेंगे कि गिरे हुए को बचा लिया लेकिन कुमारियों के लिए कहेंगे गिरने से बच गई। तो आप कितनी लक्की हो। माताओं का अपना लक है, कुमारियों का अपना लक है। मातायें भी लकी हैं क्योंकि फिर भी गऊपाल की गऊएं हैं।3- सदा मायाजीत हो? जो मायाजीत होंगे उनको विश्व कल्याणकारी का नशा जरूर होगा। ऐसा नशा रहता है? बेहद की सेवा अर्थात् विश्व की सेवा। हम बेहद के मालिक के बालक हैं, यह स्मृति सदा रहे। क्या बन गये, क्या मिल गया, यह स्मृति रहती है। बस, इसी खुशी में सदा आगे बढ़ते रहो। बढ़ने वालों को देख बापदादा हर्षित होते हैं।सदा बाप के याद की मस्ती में मस्त रहो। ईश्वरीय मस्ती क्या बना देती है? एकदम फर्श से अर्श निवासी। तो सदा अर्श पर रहते हो या फर्श पर क्योंकि ऊंचे ते ऊंचे बाप के बच्चे बने, तो नीचे कैसे रहेंगे। फर्श तो नीचे होता है। अर्श है ऊंचा तो नीचे कैसे आयेंगे। कभी भी बुद्धि रूपी पांव फर्श पर नहीं। ऊपर। इसको कहा जाता है ऊंचे ते ऊंचे बाप के ऊंचे बच्चे। यही नशा रहे। सदा अचल अडोल सर्व खजानों से सम्पन्न रहो। थोड़ा भी माया में डगमग हुए तो सर्व खजानों का अनुभव नहीं होगा। बाप द्वारा कितने खजाने मिले हुए हैं, उन खजानों को सदा कायम रखने का साधन है, सदा अचल अडोल रहो। अचल रहने से सदा ही खुशी की अनुभूति होती रहेगी। विनाशी धन की भी खुशी रहती है ना। विनाशी नेतापन की कुर्सी मिलती है, नाम-शान मिलता है तो भी कितनी खुशी होती है। यह तो अविनाशी खुशी है। यह खुशी उसे रहेगी जो अचल-अडोल होंगे।सभी ब्राह्मणों को स्वराज्य प्राप्त हो गया है। पहले गुलाम थे, गाते थे मैं गुलाम, मैं गुलाम.. अब स्वराज्यधारी बन गये। गुलाम से राजा बन गये। कितना फर्क पड़ गया। रात दिन का अन्तर है ना। बाप को याद करना और गुलाम से राजा बनना। ऐसा राज्य सारे कल्प में नहीं प्राप्त हो सकता। इसी स्वराज्य से विश्व का राज्य मिलता है। तो अभी इसी नशे में सदा रहो हम स्वराज्य अधिकारी हैं, तो यह कर्मेन्द्रियां स्वत: ही श्रेष्ठ रास्ते पर चलेंगी। सदा इसी खुशी में रहो कि पाना था जो पा लिया.. क्या से क्या बन गये। कहाँ पड़े थे और कहाँ पहुँच गये। अच्छा। वरदान:- प्रवृत्ति में रहते एक बाप के साथ कम्बाइन्ड रहने वाले देह के संबंधों से निव्रृत भव l प्रवृत्ति में अगर पवित्र प्रवृत्ति का पार्ट बजाना है तो देह के संबंधों से निव्रृत रहो। मैं पुरूष हूँ, यह स्त्री है-यह भान स्वप्न में भी नहीं आना चाहिए। आत्मा भाई-भाई है तो स्त्री पुरुष कहाँ से आये। युगल तो आप और बाप हो। यह तो निमित्त मात्र सेवा अर्थ है, बाकी कम्बाइन्ड रूप में आप और बाप हो। ऐसा समझकर चलो तब कहेंगे हिम्मतवान विजयी आत्मा। स्लोगन:- सदा सन्तुष्ट और सदा खुश रहने वाले ही खुशनसीब, तीव्र पुरुषार्थी हैं। #Hindi #bkmurlitoday #brahmakumaris

Contribute donate image fingers

Please contribute/donate  to keep this website and its domains running..

We need your finger

bottom of page